जयपुर: NH48 पर हुआ बड़ा हादसा ट्रोले ने 8 गाड़ियों को रौंदा, 3 विदेशी सहित आठ घायल

जयपुर - NH48 पर हुआ बड़ा हादसा ट्रोले ने 8 गाड़ियों को रौंदा, 3 विदेशी सहित आठ घायल
| Updated on: 07-Dec-2019 11:45 AM IST
जयपुर। जयपुर के पावटा में शनिवार सुबह पावटा सीएचसी कट पर एक अनियंत्रित ट्रोले ने आठ गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक विदेशी महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। ट्रोले की टक्कर से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे के बाद वहां लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत से खुलवाया। हादसा होते ही ट्रोला चालक गाड़ी को वहीं छोड़कर भाग गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 48 पर एक ट्रोले जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था। पावटा सीएचसी कट के पास ट्रोला आगे निकले की जल्दी में अनियंत्रित हो गया और आगे चल रहीं आठ गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे निकल गया। गाड़ियां बुरी तरह तहस-नहस हो जाने से उसमें सवार लोग फंस गए। हाईवे पर जाम लग गया। देखते ही देखते वहां चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हादसे का पता चलते ही प्रागपुरा थाना प्रभारी हितेश शर्मा वहां पहुंचे तथा लोगों की मदद से गाड़ियों में फंसे लोगों को निकाला। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हाईवे से हटवाया तथा ट्रेफिक सुचारू करवाया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद यातायात पूरी तरह चालू हो पाया।

हादसे में तीन विदेशी भी हुए घायल

 हादसे में आठ गाड़ियों में सवार लोग घायल हो गए। घायलों को गंभीर चोट नहीं आई। उन्हें पावटा सीएचसी ले जाया गया जहां उनका उपचार किया गया। घायलों में तीन विदेशी भी हैं। इनमें दो महिलाएं व एक पुरुष है। ये तीनों कनाडा के रहने वाले हैं तथा भारत घूमने आए हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।