मैन वर्सस वाइल्ड: 'हाथी के मल से बनी चाय' पीते दिखेंगे अक्षय कुमार

मैन वर्सस वाइल्ड - 'हाथी के मल से बनी चाय' पीते दिखेंगे अक्षय कुमार
| Updated on: 31-Aug-2020 06:27 PM IST
न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई | बेयर ग्रिल्स के डिस्कवरी चैनल के एडवेंचर्स शो 'मैन वर्सस वाइल्ड' के प्रोमो को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टा हैंडल‌ पर शेयर किया साथ ही बताया कि इस एडवेंचर में बेयर ने उन्हें हाथी के मल से बनी चाय (एलिफेंट पूप टी) पिलाया।

वहीं प्रोमो विडियो की बात करें तो, अक्षय बेयर के साथ गाड़ी से कूदकर जंगलो के बीचों-बीच पहुंचते हैं और वहीं नदियों के पानी में तैरते दिखते हैं। अक्षय खुद को रील हीरो तो वहीं बेयर को रीयल हीरो बताते हैं। इसी प्रोमों में अक्षय के एलिफेंट पूप टी पीने के रिएक्शन को भी देखा जा सकता है।  इसी सारे एंडवेंचर को अक्षय ने जिंदगी भर यादगार रहनेवाला एडवेंचर बताया।

वहीं अक्षय ने प्रोमो को शेयर कर कैप्शन में लिखा,' वैसे इस शो के शुरुआत से ही पता था कि मुझे बेहद मुश्किल चैलेंजस  फेस करने पड़ेंगे पर बियेर ने मुझे 'एलिफेंट पूप टी' पिलाकर बहुत ही सप्राइज कर दिया। क्या दिन थे!!' साथ ही अक्षय ने बियेर और डिस्कवरी चैनल को टैग किया।

वैसे बता दें, बेयर ग्रिल्स के 'मैन वर्सस वाइल्ड' शो में पिछले साल ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वाइल्ड लाइफ को जीते हुए एक एपिसोड में नजर आए थे। और इस बार भारत से अक्षय कुमार को चुना गया। डिस्कवरी चैनल इस साल 25 साल पूरे होने की खुशी भी मना रहा हैं। और ऐसे में अक्षय को एक एपिसोड के लिए एडवेंचर करने के लिए चुना गया हैं।

अक्षय कुमार का यह एपिसोड 11 सितंबर को डिस्कवरी प्लस एप्प पर रिलीज किया जाएगा वहीं टेलीविजन डिस्कवरी चैनल पर आॅन एअर 14 सितंबर को होगा। इस प्रोमो को अक्षय के अलावा डिस्कवरी इंडिया चैनल, डिस्कवरी प्लस और बेयर ग्रिल्स ने भी इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया। और अक्षय के साथ जुड़ने की उत्सुकता जताई।

मैन वर्सस वाइल्ड शो भारत के अलावा यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में भी देखा जाता हैं। बेयर ग्रिल्स माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले ब्रिटेन के सबसे युवा लोगों में से एक हैं, जो उपलब्धि उन्होंने 23 साल की उम्र में हासिल की थी। बेयर ग्रिल्स अपने इसी एडवेंचर्स शो और वाइल्ड लाइफ के लिए ज्यादा जाने जाते हैं। अब देखना होगा कि  अक्षय कुमार का एपिसोड फैंस को कितना पसंद आता है।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।