राजस्थान: परिजनों ने जिसका कर दिया था अंतिम संस्कार, सिर भी मुंडवा लिए, 10 दिन बाद लौटा घर

राजस्थान - परिजनों ने जिसका कर दिया था अंतिम संस्कार, सिर भी मुंडवा लिए, 10 दिन बाद लौटा घर
| Updated on: 25-May-2021 02:17 PM IST
राजसमंद: राजस्थान के राजसमंद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर 10 दिन पहले एक शख्स मर चुका था और परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार तक कर दिया था वो अचानक घर लौटकर आ गया. मृत शख्स को जिंदा देखकर परिवार के लोग चौंक गए. भाई और बच्चों ने सिर मुंडवा दिए थे और घर पर 9 दिन से गम का माहौल था. 

ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठने शुरू हुए कि जिस शख्स को मृत समझकर अंतिम संस्कार कर दिया, वो आखिर जिंदा कैसे निकला आया और जिसका अंतिम संस्कार  किया गया वो कौन था. शव का न तो पोस्टमार्टम हुआ और न ही विसरा रिपोर्ट ली. ऐसे कांकरोली पुलिस और आरके अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. 

जानकारी के मुताबित 11 मई को मोही रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, उसे 108 एंबुलेंस से आरके जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. फिर जिला अस्पताल प्रशासन ने कांकरोली पुलिस को पत्र भेजकर शव की पहचान के लिए कहा.  पुलिस ने पहचान के प्रयास किए पर कुछ पता नहीं चल सका. लेकिन 15 मई को हेड कांस्टेबल मोहनलाल अस्पताल पहुंचे, जहां सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के आधार पर पुलिस ने कांकरोली निवासी ओंकारलाल गाडोलिया लोहार के भाई नानालाल व परिजनों को बुला लिया.

नानालाल ने पुलिस को बताया कि उसके भाई ओंकारलाल के दाएं हाथ में कलाई से लेकर कोहनी तक लंबा चोट का निशान है और बाएं हाथ की दो उंगलिया मुड़ी हुई हैं. इसके में अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने तीन दिन पुराना और डी फ्रिज में होने का हवाला देकर हाथ के निशान मिटने की बात कहकर परिवार को शव सौंप दिया.

इसके बाद पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने बिना पोस्टमार्टम करवाए ही पंचनामा बनाकर शव को दे दिया. परिजनों ने ओंकारलाल गाडोलिया लोहार समझकर अंतिम संस्कार भी कर दिया.  पिछले 10 दिनों से परिवार में गम का माहौल था पर रविवार शाम ओंकारलाल घर लौट आया, तो परिजन चौंक गए.

ओंकारलाल ने बताया कि 11 मई को परिजनों को बताए बिना वो उदयपुर गया था. तबीयत खराब होने पर उदयपुर अस्पताल में भर्ती हो गया, जहां चार दिन बाद छुट्टी दी गई.  जब वो रविवार को घर लौटा तो देखा कि उसकी फोटो पर माला चढ़ी है और भाई व बच्चों ने सिर मुंडवाया हुआ है.

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जिस शख्स का अंतिम संस्कार किया गया वो कौन था. क्योंकि उस शव का न तो पोस्टमार्टम हुआ और न ही विसरा रिपोर्ट ली गई.  ऐसे में पुलिस कैसे पता करेगी कि जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया वो कौन था. अस्पताल के साथ पुलिस सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.  कांकरोली पुलिस और आरके अस्पताल प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।