बॉलीवुड: डिप्रेशन से गुजर रही हैं मरीना कुंवर, बोलीं- 'कभी-कभी हम हार जाते हैं'

बॉलीवुड - डिप्रेशन से गुजर रही हैं मरीना कुंवर, बोलीं- 'कभी-कभी हम हार जाते हैं'
| Updated on: 23-Jun-2020 05:40 PM IST
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)के निधन के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर भाई-भतीजेवाद पर शुरू हुई। ये बहस तब और तेज हो चली जब सोनू निगम  (Sonu Nigam) ने एक बयान दिया और कहा कि सुशांत की मौत के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री से भी ऐसी खबरें आ सकती हैं। इसके बाद जब सोमवार को उन्होंने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार  (Bhushan Kumar) का नाम लेकर सीधे तौर पर उनपर निशाना साधा और कहा कि अगर उन्होंने उनसे पंगा लिया तो मरीना कुंवर (Marina Kuwar) का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे। सोनू के इस वीडियो के बाद अब मरीना ने एक ट्वीट किया जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है

मरीना कुंवर (Marina Kuwar) ने हाल ही में एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा-, 'जब आपके जीवन में कुछ अनचाही घटनाएं घटती हैं तो उस समय आप डिप्रेशन में चले जाते हैं। कोई नहीं जानता कि बुरी घटनाएं आपके जीवन को कितना प्रभावित करती हैं। कभी-कभी हम हार जाते हैं और हम इसे अपने जीवन के साथ खत्म कर लेते हैं। मैं बहुत उदास महसूस कर रही हूं।'

मरीना का ये ट्वीट वायरल हो  रहा है। मरीना की इस पोस्ट पर फैंस उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं। यूजर्स ने उन्हें ये भी समझाया कि डिप्रेशन किसी परेशानी का हल नहीं है। ऐसे वक्त में लोगों से बात कर अपने विचारों को आगे रखना जरूरी है। कुछ यूजर्स तो ऐसे भी हैं जो सोनू निगन और मरीना से कह रहे है कि इस समय वो अकेले नहीं है, वो भी उनके साथ खड़े हैं।

सोनू निगम ने अपने वीडियो में मरीना का नाम लेते हुए भूषण कुमार को चेतावनी देते हुए कहा था- ''मरीना कुंवर याद है न, मरीना कुंवर? वो क्‍यों बोली और क्यों बैकआउट हुई? ये मुझे नहीं पता, मीडिया को पता है। माफिया इस तरह फंक्शन करता है। उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है। अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो उसका वीडियो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दूंगा और बहुत धूमधाम से डालूंगा। मेरे मुंह मत लगना बस अब।

मरीना कुंवर एक मॉडल और टीवी एक्ट्रेस हैं। मरीना साल 2017 मेंभी तब चर्चाओं में आ गईं थी जब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को लेकर उन्हें कुछ खुलासे किए थे। इसके साथ ही उन्होंने भूषण कुमार और साजिद खान के ऊपर मीटू के तहत आरोप लगाए थे।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।