राजस्थान: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का जन्मदिन आज, पढ़ें उनका सियासी सफर

राजस्थान - चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का जन्मदिन आज, पढ़ें उनका सियासी सफर
| Updated on: 26-Jul-2020 02:05 PM IST

जयपुर: राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच आज चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) का जन्मदिन है. रघु शर्मा कोरोना काल के चलते बेहद सादगी पूर्ण तरीके से आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. रघु शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र केकड़ी पूर्व संसदीय क्षेत्र अजमेर सहित प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं से सादगी पूर्ण तरीके से जन्मदिन को सेवा दिवस के तौर पर मनाने का आग्रह किया है.

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं से सादगी पूर्ण आयोजन करने की अपील की है. रघु शर्मा ने कहा है इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों की मदद करें और इसे सेवा दिवस के तौर पर मनाए. उनके विधानसभा क्षेत्र केकड़ी की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मास्क और सैनिटाइजर वितरण का कार्यक्रम किया गया है. रघु शर्मा के लिए उनके बेटे सागर शर्मा ने कल देर रात सरकारी आवास पर ही एक सरप्राइज कार्यक्रम का आयोजन किया. रात 12 बजने के साथ ही केक काटकर परिजनों के साथ ही रघु शर्मा ने जन्मदिन मनाया


होटल फेयरमाउंट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे, मीडिया सेल के हेड रणदीप सुरजेवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं राजस्थान के मंत्रियों और विधायकों ने रघु शर्मा को शुभकामनाएं दी हैं. होटल फेयरमाउंट में विधायकों ने डॉ. रघु शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी. विधायक प्रशांत बैरवा ने बुके भेंट कर रघु शर्मा को बधाई दी.


सियासी घमासान में रघु शर्मा की भूमिका 
दरअसल, वर्तमान सियासी घमासान में रघु शर्मा की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. इस पूरे सियासी संकट के बीच रघु शर्म मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं. विधायकों को एकजुट रखने उनका मनोबल बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाने के साथ साथ  विपक्ष पर हमला करने में भी रघु शर्मा नहीं चुके हैं


रघु शर्मा का सियासी सफर पर
डॉ. रघु शर्मा का जन्म 26 जुलाई, 1958 को ग्राम सावर, तहसील केकड़ी, जिला अजमेर में हुआ. पिता स्व. शिवस्वरूप शर्मा और माता श्रीमती कान्ता देवी से मिले संस्कारों के चलते रघु शर्मा युवावस्था से ही समाज सेवा से जुड़ गए. रघु शर्मा का विवाह 9 नवम्बर, 1989 को श्रीमती वीरा शर्मा के साथ हुआ. रघु शर्मा के पुत्र सागर शर्मा समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं और पुत्री स्वाति शर्मा अभी ग्रेजुएशन कर रही हैं. रघु शर्मा की शिक्षा की अगर बात करें तो उन्होंने बी.एस.सी, एल.एल.बी., एम.बी.ए. और मैनेजमेन्ट में राजस्थान विश्वविद्यालय से पी.एच.डी. की डिग्री प्राप्त की है. 


छात्र जीवन से ही राजनीति में थे सक्रिय
रघु शर्मा का सियासी सफर काफी लंबा है. रघु शर्मा छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे वे राजस्थान विश्वविद्यालय और महाराजा कॉलेज के अध्यक्ष रहे हैं. इसके बाद राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने प्रदेश में बड़ी तादाद में युवाओं को पार्टी से जोड़ने में अहम भूमिका अदा की. 2008 में विधायक बनने के बाद उन्हें मुख्य सचेतक की भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसकी बानगी फ्लोर टेस्ट के बेहतरीन मैनेजमेंट के तौर पर नजर आई थी. पिछले 15 सालों से प्रदेश कांग्रेस में उपाध्यक्ष प्रवक्ता सहित विभिन्न पदों के तौर पर रघु शर्मा ने अपनी भूमिका अदा की है

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।