हॉरर कॉमेडी फिल्म: 'फोन भूत' में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर एकसाथ

हॉरर कॉमेडी फिल्म - 'फोन भूत' में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर एकसाथ
| Updated on: 20-Jul-2020 02:09 PM IST

By News Helpline – Mumbai | बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी, ईशान खट्टर और कैटरीना कैफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। तीनो एक साथ फिल्म "फोन भूत" में नजर आने वाले है, जिसकी ऑफीशियल अनाउंसमेंट आज सोशल मीडिया पर कर दी गई है। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, "इट्स ऑफीशियल...... #कैटरीना कैफ, #सिद्धांत चतुर्वेदी और #ईशान खट्टर एकसाथ हॉरर कॉमेडी फिल्म #फोन भूत में.....डायरेक्टेड बाई गुरमीत सिंह...... प्रोड्यूस बाई रितेश सिंधवानी और फरहान अख्तर. ...... फिल्म की शूटिंग इसी साल की आखिरी में शुरू होगी...... 2021 रिलीज।"

वही ईशान खट्टर ने भी फिल्म का ऐलान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया, उन्होंने 'फोन भूत' का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा है, "भूत से संबंधित सभी समस्याओं के लिए आप इसी दुकान पर रुकें, 2021 में सिनेमाघरों में फोन भूत दस्तक देने जा रही है। वैसे भूतों पर लॉकडाउन लागू नहीं होता लेकिन ये तस्वीर मार्च से लॉक्ड थी। आखिर आ ही गए भूतनी के। अब वापस भूत भगाने के लिए।"

कैटरीना और सिद्धांत ने भी फर्स्ट लुक जारी कर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है। फर्स्ट लुक फोटो में तीनों कैटरीना, सिद्धांत और ईशान स्टार्स ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। ऑडियंस इन तीनों की तिकड़म देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। 

फोन भूत एक अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसे गुरमीत सिंह डायरेक्‍ट करेंगे। वहीं रितेश सिंधवानी और फरहान अख्‍तर मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। इस साल के एंड में फिल्म "फोन भूत" की शूटिंग शुरू होगी और साल 2021 में यह बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।