IPL 2021: इस खिलाड़ी ने CSK की जर्सी पर शराब के ब्रांड का लोगो लगाने से किया इनकार, ये है वजह

IPL 2021 - इस खिलाड़ी ने CSK की जर्सी पर शराब के ब्रांड का लोगो लगाने से किया इनकार, ये है वजह
| Updated on: 04-Apr-2021 08:46 PM IST
IPL 2021: इंग्लैंड (England) के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा है। मोईन ने अपनी फ्रेंचाइजी ने एक गुजारिश की थी जिसके लिए टीम राजी हो गई है।

शराब के ब्रांड को प्रमोट नहीं करेंगे मोईन अली

मोईन अली (Moeen Ali) ने सीएसके (CSK) से कहा था कि वो आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मुकाबलों के दौरान टीम की जर्सी पर शराब के ब्रांड का लोगो नहीं लगाना चाहते हैं। फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड (England) के इस क्रिकेटर की मांग का मान लिया है।

मोईन ने ऐसा क्यों किया?

मोईन अली (Moeen Ali) बेहद धार्मिक हैं और वो अपने मजहब का बखूबी पालन करते हैं। गौरतलब है कि इस्लाम (Islam) में शराब पीना, इसका उत्पादन करना, इसे बेचना और इसका प्रचार करना हराम हैं। शराब को शैतान का काम और कई बुराइयों की जड़ माना जाता है।

हाशिम अमला ने किया था इनकार

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला (Hashim Amla) ने अपनी राष्ट्रीय टीम की जर्सी पर बीयर कंपनी का लोगो लगाने से इनकार किया था जिसकी वजह उनकी मैच फीस का हिस्सा काट लिया जाता था। 

परवेज रसूल ने छिपाया था लोगा

आईपीएल 2013 (IPL 2013) में भारतीय क्रिकेटर परवेज रसूल (Parvez Rasool) ने पुणे वॉरियर (Pune Warriors) टीम की तरफ से खेलते हुए जर्सी (Jersey) पर बने शराब के लोगो को छिपा लिया था।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।