Movie: डायना पेंटी की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' को चार साल पूरे हुए

Movie - डायना पेंटी की फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' को चार साल पूरे हुए
| Updated on: 20-Aug-2020 12:26 PM IST
न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई | डायना ने इंस्टा पोस्ट के जरिए खुशी जाहिर की। डायना ने फिल्म के ट्रेलर को इंस्टा पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा,'क्योंकि मैं हैप्पी हूं... चार साल हैप्पी भाग जाएगी।' इसके साथ ही डायना ने फिल्म के अन्य एक्टर्सं जिमी शेरगिल,अभय देओल,अली फजल के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर और राइटर मुदस्सर अजीज और प्रोड्यूसर आनंद एल राय, ईरोस नाओ को भी टैग किया।

डायना के अलावा ईरोस नाओ और कलर येलो प्रोडक्शन ने भी इंस्टा पर पोस्ट अपलोड कर फिल्म के चार साल पूरे होने की खुशी को सेलिब्रेट किया।

2016 में रिलीज हुई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' डायना पेंटी की दूसरी बालीवुड फिल्म बनी और सिंगल लीड एक्ट्रेस के रूप में यह डायना की पहली फिल्म थी। इस फिल्म की कहानी अमृतसर की हैप्पी की हैं जो अपनी शादी के दिन अपने प्यार गुड्डू को पाने के लिए घर से भाग जाती है। और गलती से लाहौर पाकिस्तान के एक राजनेता के घर पहुंच जाती हैं।

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 34 करोड़ की कमाई की।इस फिल्म में कुल पांच गाने हैं जिसे मुदस्सर अजीज ने लिखे और सोहैल सेन ने कम्पोस किए।

वहीं इस फिल्म का सीक्वॅल 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' 24 अगस्त 2018 को रिलीज हुई। जिसमें डायना के साथ सोनाक्षी सिन्हा, जस्सी गिल और पियूष मिश्रा भी नजर आए। पर सीक्वॅल को दर्शकों द्वारा ज्यादा पसंद नहीं किया गया औ्र फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन नहीं कर सकी।

वैसे बता दें, डायना आखिरी फिल्म 'परमाणु' में जॉन अब्राहम के साथ नजर आई। 2005 से ही डायना ने मॉडलिंग करनी शूरू कर दी थी। और 2012 में दिपीका पादुकोण और सैफ अली खान के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कॉकटेल' से बॅालीवुड में डेब्यू किया जिसमें डायना की परफोर्मेंस को खूब सराहा गया। इसके बाद सिंगल लीड एक्ट्रेस के रूप में डायना 'हैप्पी भाग जाएगी' फिल्म में नजर आई। और अब वह फिल्मों के साथ कई म्यूजिक विडिओ में भी नजर आ रहीं हैं।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।