बॉलीवुड: ‘मटके की तरह है बैक..’ ट्रोल के इस कमेंट पर मृणाल ने दिया जवाब

विज्ञापन
बॉलीवुड - ‘मटके की तरह है बैक..’ ट्रोल के इस कमेंट पर मृणाल ने दिया जवाब
विज्ञापन

बॉलीवुड कलाकारों को कई बार बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ता है। खासकर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों और वीडियो के पोस्ट पर उन्हें निशाना बनाया जाता है। इनमें से कुछ ट्रोलर्स उन पर भद्दी टिप्पणी करने से नहीं चूकते। 'जर्सी' एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपना एक वीडियो शेयर किया जिस पर यूजर्स उनकी बॉडी पर कमेंट करने लगे लेकिन मृणाल भी चुप नहीं रहीं। उन्होंने उन ट्रोलर्स को कड़ा सबक सिखाया और ऐसा जवाब दिया कि उसकी बोलती बंद हो गई। अब मृणाल का यह कमेंट वायरल हो रहा है।

वर्कआउट का वीडियो किया था शेयर

29 वर्षीय एक्ट्रेस ने वर्कआफट रूटीन का वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने फिटनेस एक्सपर्ट के साथ थीं। उन्होंने ब्लैक टॉप और शॉर्ट्स पहने हुए थे। मृणाल जिस तरह प्रैक्टिस कर रही थीं इंडस्ट्री के उनके साथी कलाकारों ने उनकी तारीफ की। इनमें तमन्ना भाटिया, शोभिता धुलिपाला और सिद्धांत कपूर मुख्य रूप से हैं।  

ट्रोल्स के कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, 'मटके की तरह है बैक।' मृणाल ने उसके कमेंट पर लिखा- 'थैंक्यू भैय्या जी।' एक ट्रोल तो उन्हें सलाह देने लगा, 'अपने लोअर पार्ट को कम करिए। नैचुरल लुक ज्यादा अच्छा है, बहुत अधिक फैट भ्रम पैदा करता है।' बिन मांगे सलाह देने पर मृणाल लिखती हैं, 'कुछ इसके लिए पैसे देते हैं कुछ के पास यह स्वाभाविक रूप से होता है हमें बस फ्लॉन्ट करना होगा दोस्त। आप फ्लॉन्ट करिए।‘ 

आने वाली फिल्म

मृणाल के वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर के साथ 'जर्सी' इसी साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है। मृणाल की हालिया रिलीज 'धमाका' थी। फिल्म में उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन थे।