Ranji Trophy: मुकेश कुमार टीम इंडिया से बाहर होते ही छा गए, शार्दुल ने तो कर दिया गजब

Ranji Trophy - मुकेश कुमार टीम इंडिया से बाहर होते ही छा गए, शार्दुल ने तो कर दिया गजब
| Updated on: 16-Feb-2024 04:10 PM IST
Ranji Trophy: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मुकेश कुमार को टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में जगह दी लेकिन वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. लेकिन अब ये खिलाड़ी मैदान पर आग उगल रहा है. दरअसल मुकेश कुमार रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलने उतरे हैं और इस खिलाड़ी ने बिहार के बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी. मुकेश कुमार ने 18 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. मुकेश कुमार ने बिहार के टॉप ऑर्डर को तबाह कर दिया. बिहार की टीम सिर्फ 95 रनों पर ढेर हो गई. वैसे मुकेश कुमार के साथ-साथ एक और तेज गेंदबाज सूरज सिंधु जायसवाल ने भी चार विकेट हासिल किए.

छा गए शार्दुल

मुकेश कुमार ही नहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे शार्दुल ठाकुर ने भी कमाल की गेंदबाजी कर दिल जीत लिया है. मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल रहे शार्दुल ने सिर्फ 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए. शार्दुल ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से असम की कमर ही तोड़ दी. असम की टीम सिर्फ 32.1 ओवर ही खेल पाई और उसने महज 84 रन बनाए.

मुंबई की शुरुआत भी खराब

वैसे असम के गेंदबाजों ने भी मुंबई के बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से हैरान किया. मुंबई ने सिर्फ 16 ओवर तक 4 विकेट गंवा दिए. पृथ्वी शॉ 30 रन बनाकर आउट हुए. भूपेन लालवानी खाता नहीं खोल सके. हार्दिक तामोरे 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सूर्यांश भी खाता नहीं खोल पाए.

टीम इंडिया में जगह बनाना मुश्किल

बता दें भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाए रखना काफी मुश्किल है. मुकेश कुमार और शार्दुल ठाकुर को खासतौर पर भारतीय पिचों पर टेस्ट मैच में मौका देना इतना आसान नहीं होगा क्योंकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन में रहते हैं. अभी मोहम्मद शमी चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं जब वो वापस आएंगे तो ये मुकाबला और कड़ा हो जाएगा. ऐसे में मुकेश और शार्दुल जैसे गेंदबाजों को घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश करनी होगी.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।