शादी के बाद सामने आईं मुनव्वर फारूकी की फोटोजमहजबीन कोटवाला के लुक की बात करें तो उनके चेहरे पर नई नवेली दुल्हन वाला नूर साफ देखा जा सकता है. प्याजी रंग के सूट और गले-हाथ में ज्वैलरी कैरी किए वह काफी प्यारी लग रही हैं. वह बहुत ही नजाकत के साथ मुनव्वर के बगल में खड़ी दिख रही हैं.महजबीन कोटवाला और मुनव्वर फारूकी की शादी के बाद की कथिततौर पर पहली फोटो आते ही वायरल होने लगी. सभी लोग कॉमेडिन को शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं कुछ कह रहे हैं इस जोड़ी को नजर न लगे. कौन हैं मुनव्वर फारूकी की 'वाइफ'महजबीन कोटवाला की भी दूसरी शादी है. उनकी भी एक दस साल की बेटी है. वहीं मुनव्वर का भी ये दूसरा निकाह है. पहली शादी से उनका भी एक बेटा है. दोनों की मुलाकात प्रोफेशनल तरीके से हुई थी. मुनव्वर फारूकी की पत्नी कौन हैं#MehWar 🥹😍#MunawarFaruqui #MehzabeenCoatwala pic.twitter.com/vLSO6ZDx8b
— 👑 (@0X_FALCON_X0) May 29, 2024