शख्स का दावा: मेरी पत्नी ने 10 साल तक किया मेरा रेप, 5 घंटे तक बनाती थी संबंध

शख्स का दावा - मेरी पत्नी ने 10 साल तक किया मेरा रेप, 5 घंटे तक बनाती थी संबंध
| Updated on: 18-May-2020 10:16 AM IST
कीव। आमतौर पर घरेलू हिंसा के मामले औरतों के खिलाफ ही पेश आते हैं और पुरुषों के खिलाफ होने वाली घरेलू हिंसा दक्षिण एशियाई समाज में फिलहाल कोई मुद्दा नहीं बन पायी है। उधर यूक्रेन (Ukraine) में एक शख्स ने दावा किया है कि उसकी पत्नी ही बीते 10 साल से उसका रेप (Rape) करती रही है। इस शख्स के मुताबिक उसे न सिर्फ जबरदस्ती घंटों तक दर्दनाक सेक्स (Sexual violence) के लिए मजबूर किया जाता रहा है बल्कि मानसिक तौर पर भी उसे काफी प्रताड़ित किया गया है।

BBC यूक्रेन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन के एक युवक ने नाम न बताने की शर्त पर अपनी कहानी साझा की है। इस युवक के मुताबिक उसे हाल ही में एहसास हुआ कि बीते 10 सालों से उसकी पत्नी ही उसका बलात्कार कर रही थी। लड़के के मुताबिक उसकी पत्नी ने ही उसे प्रपोज किया और बाद में उनकी शादी हो गयी। इस शख्स ने बताया- मैंने सेक्स करने की पहली कोशिश सबसे पहले इरा (पत्नी) के ही साथ की थी। हालांकि हमारा सेक्स सामान्य नहीं था। ये दर्दनाक और आक्रामक था। हमारा पहला सेक्स लगभग पांच घंटे तक हुआ और उसके बाद मुझे बुरी तरह दर्द होता रहा। हमारा सेक्स औसतन एक-दो घंटे तक होता था।

मना किया लेकिन नहीं रुकी पत्नी

इस शख्स ने बताया कि मैं इस तरह के सेक्स से तंग आ चुका था लेकिन मेरे मना करने के बावजूद भी वो नहीं रुकी। इसी दिन मुझे एहसास हुआ कि मर्दों के साथ भी रेप हो सकता है। शख्स के मुताबिक ऑफिस से लौटकर अगर मैं आराम भी करना चाहता था तो वो मुझे सेक्स के लिए मजबूर करती थी। मेरे इनकार करने पर वो मुझे मारने लगती थी और फिर मैं कुछ नहीं कर पाता था। वो मुझे अपने नाख़ूनों से चोट पहुंचाती थी, मुझे मुक्का मारती थी। उन्होंने बताया कि सबसे बुरे वीकेंड होते थे क्योंकि शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक टॉर्चर जारी रहता था। जब भी मैं ‘कोई ग़लती’ करता, वो मुझ पर चीख़ती और मेरी पिटाई करती।

ऐसे मिली मदद

इस शख्स के मुताबिक एक थेरेपिस्ट के जरिए मुझे मदद मिली जिसने मुझे एहसास दिलाया कि मेरे साथ गलत हुआ है और ये और नहीं होना चाहिए। थेरेपी सेशन में मुझे और इरा, दोनों को बात करनी होती थी और जब मैं बोल रहा होता, उसे मुझे टोकने की मनाही थी। इस सेशन में मैंने पहली बार अपने उत्पीड़न की बात कही। इरा मेरी बात सुनकर बहुत ग़ुस्सा हुई, वो मुझ पर चिल्लाई और उसने कहा कि मेरी बातें झूठ हैं। इसके बाद उसने तलाक के लिए कहा और मैंने हां कर दिया, एक महीने बाद मुझे तलाक़ के काग़ज़ात मिल गए। वो मेरी ज़िंदगी का सबसे ज़्यादा ख़ुशी वाला दिन था। इस शख्स ने बताया कि मैं यूक्रेन में पहले जिस थेरेपिस्ट से मिला उसने मेरा मज़ाक़ उड़ाया था। उसने कहा था, 'ऐसा नहीं होता। तुम पुरुष हो, वो महिला है।' मैंने छह थेरेपिस्ट बदले तब जाकर मुझे सही मदद मिली।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।