Nagin 5: नागिन 5 में हुई एक्ट्रेस सुरभि चंदना की एंट्री

Nagin 5 - नागिन 5 में हुई एक्ट्रेस सुरभि चंदना की एंट्री
| Updated on: 17-Aug-2020 12:30 PM IST
न्यूज हैल्पलाइन . मुम्बई | जब से एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर शो नागिन के पॉचवें सीजन की अनाउंसमेंट हुई है, तभी से ये शो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। और जब दर्शकों को पता चला कि इस शो में हिना खान नागिन का किरदार निभाने वाली है तो मानों सब की निगाहें शो के ऊपर ही टिकी हुई है। 

शो शुरू हो चुका है, और ऑडियंस इस नए सीजन को खूब पसंद कर रहे हैं। और अब एक्ट्रेस सुरभि चंदना की भी इस शो में एंट्री हो चुकी है। सुरभि चंदना शो में बानी नाम की नागिन का किरदार निभाते नजर आएंगी। 

सुरभि ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की। उन्होंने नागिन 5 से अपने फर्स्ट लुक को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, "हाय बानी!!! नागिन 5!!" इस खबर को सुनकर सुरभि के फैंस खुशी से फूला नहीं समा रहे हैं। 

सुरभि का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, और सुरभि चंदना का नाम ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा हैं। सुरभि के दोस्त और फैंस उन्हें शो के लिए बेस्ट विशेज दे रहे हैं, और कमेंट कर सुरभि को नागिन के किरदार में देखने के लिए अपनी उत्सुकता भी जाहिर कर रहे हैं। 

एक्टर्स जैसे- नकुल मेहता, सुरभि ज्योति, हिना खान, अनीता हसनंदानी, नेहालक्ष्मी अय्यर, रिधिमा पंडित, पल्लवी गुप्ता, तान्या शर्मा, मानषी श्रीवास्तव के अलावा भी कई और लोगों ने सुरभि को शुभकामनाएं दी है। 

रिपोट्स की माने तो हिना खान अब इस शो को अलविदा कह देगी और सुरभि चंदना के साथ ये स्टोरी नए ट्विस्ट और टर्न के साथ आगे बढ़ेगी। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।