लंदन। पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान (Amir Khan) एक बार फिर से पिता बने हैं। उनकी पत्नी फरयाल मखदुम (Faryal Makhdoom) ने बेटे को जन्म दिया है। खान ने खुद अपने बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। आमिर को पहले से दो बेटियां हैं। बता दें कि पिछले दिनों आमिर की पत्नी और परिवारवालों के बीच झगड़े की खबर आई थी, लेकिन बाद में मखदुम ने ब्रिटिश अखबार द मिरर को बताया कि अब उनकी ससुराल वालों से सुलह हो गई है।33 साल के आमिर ने अपने बेटे का नाम मोहम्मद ज़ावियर खान रखा है। आमिर ने पिछले साल अगस्त में ही नए मेहमान के आने के बारे में इंस्टाग्राम पर बताया था। आमिर और फरयाल पिछले 9 साल से साथ रह रहे हैं।
साल 2013 में इन दोनों ने शादी की थी। साल 2017 में दोनों के अलग होने की भी खबर आई थी।आमिर खान अब तक बॉक्सिंग की रिंग में 34 खिताब जीत चुके हैं। साल 2003 में उन्होंने जूनियर ऑलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा साल 2004 में उन्हें वर्ल्ड जूनियर चैंपियशिप में गोल्ड मेडल मिला था। साल 2009 से लेकर 2012 तक वो लगातार WBA का खिताब जीत चुके हैं। साल 2009 में उन्हें ESPN प्रोसपेक्ट ऑफ द इयर खिताब मिला था।