Maharashtra: महाराष्ट्र में नवरात्रि पर गाइडलाइंस जारी, गरबा और डांडिया को लेकर लिया बड़ा फैसला
Maharashtra - महाराष्ट्र में नवरात्रि पर गाइडलाइंस जारी, गरबा और डांडिया को लेकर लिया बड़ा फैसला
मुंबई: कोरोना की रफ़्तार लगातार बढ़ती जा रही है इसे देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नवरात्रि में बड़ा फैसला लिया है। महाराष्ट्र के गृहमंत्रालय द्वारा नवरात्रि को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी गई है। इस गाइडलाइंस के अंतर्गत घर पर मूर्तियां दो फीट से अधिक की नहीं होनी चाहिए और पंडालों में मूर्तियों की ऊंचाई चार फीट से कम होनी चाहिए। वहीं सरकार ने गरबा और डांडिया पर रोक लगा दी है।अगले महीने 17 अक्टूबर से शुरू होंगे नवरात्रहिंदू पंचांग के अनुसार इस बार शारदीय नवरात्रि अगले महीने 17 अक्टूबर से शुरू होंगे और 25 अक्टूबर को सम्पन्न होगी। इस बीच पूरे नौ दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना होगी। इस दौरान कई भक्तगण उपवास भी करते हुए मां दुर्गा की पूजा करते हैं।