एंटरटेनमेंट: शादी से दो हफ्ते पहले 'बैचलर पार्टी' में रोमांस करते हुए नजर आये नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण
एंटरटेनमेंट - शादी से दो हफ्ते पहले 'बैचलर पार्टी' में रोमांस करते हुए नजर आये नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण
Indian Idol 11, Neha Kakkar | 'इंडियन आइडल 11' के सेट पर इन दिनों कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से ज्यादा नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी की चर्चा जोरों पर है। शो में नेहा कक्कड़ जज हैं जबकि आदित्य नारायण होस्ट हैं। जब से दोनों की शादी की चर्चा छिड़ी है दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अब नेहा और आदित्य बैचलर पार्टी सेलिब्रेट करते नजर आए।