IPL 2021: ना मोबाइल, ना फोटो, फिर भी छा गया रियान पराग का 'सेल्फी सेलिब्रेशन' अंदाज, Video

IPL 2021 - ना मोबाइल, ना फोटो, फिर भी छा गया रियान पराग का 'सेल्फी सेलिब्रेशन' अंदाज, Video
| Updated on: 25-Apr-2021 06:53 AM IST
मुंबई। असम के क्रिकेटर रियान पराग (Riyan Parag) कभी अपने डांस तो कभी अपने खेल से छाए रहते हैं। राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में पैट कमिंस का कैच लपकने का जश्न अलग ही अंदाज में मनाया। उनकी एक तस्वीर राजस्थान फ्रेंचाइजी ने भी शेयर की। कोलकाता ने वानखेड़े स्टेडियम में IPL-2021 के 18वें मुकाबले में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए।

View this post on Instagram

A post shared by IPL (@iplt20)

क्रिस मॉरिस के पारी के अंतिम ओवर की दूसरी गेंद पर पैट कमिंस को रियान पराग ने बाउंड्री लाइन के पास लपका। इसके बाद उन्होंने अलग ही अंदाज में इसका जश्न मनाया। उनके पास में ही राहुल तेवतिया खड़े थे और दोनों ने मोबाइल के सामने सेल्फी लेने की एक्टिंग की। हालांकि ना तो मोबाइल था और ना ही कोई तस्वीर वह क्लिप कर रहे थे लेकिन उनका यह अलग ही स्टाइल रहा।

राजस्थान ने तस्वीर शेयर करते हुए पूछा, 'कौन इस सेल्फी का हिस्सा बनना चाहता है?' पराग ने इस मुकाबले में गेंदबाजी तो नहीं की लेकिन दो कैच लपके। उन्होंने राहुल त्रिपाठी का कैच मुस्तफिजुर की गेंद पर भी लपका।

मुकाबले में क्रिस मॉरिस ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा पेसर जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला। कोलकाता के लिए राहुल त्रिपाठी ने 26 गेंदों पर एक चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 25 और ओपनर नीतीश राणा ने 22 रन का योगदान दिया।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।