World News: खुला नया वॉर फ्रंट! यमन में US-UK के हूती के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले

World News - खुला नया वॉर फ्रंट! यमन में US-UK के हूती के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले
| Updated on: 12-Jan-2024 08:31 AM IST
World News: इजराइल और हमास के बीच जहां 7 अक्टूबर, 2023 से जंग जारी है, वहीं लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने आतंक मचाया हुआ है. यमन के हूती विद्रोही लाल सागर में अमेरिका और ब्रिटेन के जहाजों को निशाना बना रहे हैं. उन्होंने गुरुवार को भी हमला किया था. हूती विद्रोहियों के हमले का जवाब अब अमेरिका और ब्रिटेन ने मिलकर दिया है. दोनों देशों ने यमन में हमला किया, जिससे पूरा देश दहल गया है. हवाई हमलों के बाद कई शहरों में धमाके सुनाई दिए. हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है.

राजधानी सना समेत कई जगहों पर ताबड़तोड़ हमले किए गए हैं. अमेरिका और ब्रिटेन के हमलों का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की लपटें और धुएं का गुबार उठता दिख रहा है. खबर है कि अमेरिकी हमले में यमन में भारी तबाही हुई है. अमेरिका और ब्रिटेन से इस एक्शन के बाद हूती भी बड़े हमले कर सकता है. हूती की तरफ से जारी हमलों पर अमेरिका कई दिनों से कड़ी चेतावनी दे रहा था, लेकिन इसके बावजूद हूती की तरफ से हमले नहीं रूक रहे थे. हूती ने अमेरिका और यूरोप के कई जहाजों को टारगेट किया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति ने हमले पर बयान भी दिया है. उन्होंने कहा, ‘आज मेरे निर्देश पर अमेरिकी सैन्य बलों ने यूनाइटेड किंगडम के साथ मिलकर और ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा और नीदरलैंड के समर्थन से यमन में कई ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमले किए. ये हमले लाल सागर में समुद्री जहाजों पर हूती विद्रोहियों द्वारा किए गए हमलों के जवाब में है. लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने अब तक 27 हमले किए हैं, जिसमें 50 से ज्यादा देश प्रभावित हुए हैं. लाल सागर से बचने के लिए 2,000 से अधिक जहाजों को हजारों मील की दूरी तय करने के लिए मजबूर किया गया है.’

बाइडेन ने आगे कहा कि पिछले हफ्ते, 13 सहयोगियों और साझेदारों के साथ हमने एक स्पष्ट चेतावनी जारी की थी कि अगर हूती विद्रोहियों ने अपने हमले बंद नहीं किए तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे. कल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें हूती विद्रोहियों द्वारा मालवाहक जहाजों पर हमले बंद करने की मांग की गई.

हूती ने दी धमकी

अमेरिका और ब्रिटेन के हमले का हूती ने भी जवाब दिया है. हूती के विदेश मंत्री हुसैन अल-एजी ने अमेरिका और ब्रिटेन को गंभीर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, हमारे देश पर अमेरिकी और ब्रिटिश के विमानों ने बड़े पैमाने पर आक्रामक हमला किया. उन्हें भारी कीमत चुकाने और जबरदस्त आक्रामकता के सभी गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.

जयशंकर ने की अमेरिकी विदेश मंत्री से बात

बढ़ते तनाव के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात की. जयशंकर और ब्लिंकन ने फोन पर हुई इस बातचीत में इजराइल-हमास संघर्ष और यूक्रेन के हालात पर भी विचार साझा किए. जयशंकर ने एक्स पर लिखा, मेरे मित्र अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से अच्छी बातचीत हुई. हमारी बातचीत में समुद्री सुरक्षा चुनौतियों, विशेष रूप से लाल सागर क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया गया. गाजा समेत पश्चिम एशिया में मौजूदा हालात पर उनके दृष्टिकोण को सराहा.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।