Gurpatwant Singh Pannu: खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर यह दावा किया जा रहा है. दावा है कि अमेरिका में सड़क दुर्घटना में वह मारा गया. पन्नू सिख फॉर जस्टिस नाम की आतंकी संगठन का एडवाइजर और प्रवक्ता है, जो आए दिन भारत के खिलाफ जहर उगलता है. वह पंजाब को खालिस्तान बनाने की वकालत करता रहा है. कई देशों में इसके पैठ थे. बताया जाता है कि पिछले 60 दिनों में 3 खालिस्तानी आतंकवादियों – हरदीप सिंह निज्जर, अवतार सिंह खांडा और परमजीत सिंह पंजवार के मारे जाने के बाद वह छिपा हुआ था.प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के बैनर तले वह अमेरिका से खालिस्तान जनमत संग्रह अभियान चला रहा था. गुरपतवंत पन्नू और हरदीप सिंह निज्जर दोनों ही साथ में काम करते थे. पन्नू ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी खालिस्तान को लेकर जनमत संग्रह करा चुका है. निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स चलाता था. पन्नू और निज्जर ने 2019 में हाथ मिलाया और अपने खालिस्तानी एजेंडा पर अभियान चला रहा था. कनाडा में 2020 में हुए जनमत संग्रह में उसकी भूमिका अहम रही थी.निज्जर बाद में एसएफजे का चेहरा बन गया और कनाडा के वैंकूवर और सरे शहरों में खालिस्तान समर्थक अभियान चलाता था. केटीएफ के अध्यक्ष रहे निज्जर को सरे शहर में गोली मार दी गई थी.