जयपुर: निकाय चुनाव लाइव : बड़े शहरों में मतदान फीका, छोटे कस्बों में उत्साह चरम पर

जयपुर - निकाय चुनाव लाइव : बड़े शहरों में मतदान फीका, छोटे कस्बों में उत्साह चरम पर
| Updated on: 16-Nov-2019 02:32 PM IST

जयपुर | प्रदेश के 49 नगर निकायों के लिए स्थानीय चुनाव का दौर जारी है। सुबह से ही लोग मतदान के लिए उत्साहित नजर आए। प्रदेशभर की 49 निकायों में 2105 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। खास बात यह है कि इन निकायों में सर्वाधिक मतदान छोटे शहरों में हो रहा है। बड़े शहरों में मतदान की रफ्तार जरा धीमी है। वहीं पहली बार निकाय बनने वाले छह नगर निकायों में भी मतदान के लिए भीड़ उमड़ रही है। दोपहर एक बजे तक प्रदेश में औसत 51 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया था। इससे पहले सुबह दस बजे तक मात्र 25 प्रतिशत ही मतदान रिकार्ड हुआ था। प्रदेश में अब तक सर्वाधिक मतदान 74 फीसदी अजमेर जिले की नसीराबाद में रिकार्ड किया गया है। सबसे कम उदयपुर में मात्र 25 प्रतिशत मतदान रिकार्ड हो पाया है। अलवर में 33, बांसवाड़ा में 35, चित्तौड़गढ़ में 41 व बीकानेर में 42 फीसदी ही वोट कास्ट हुए थे इससे पूर्व भरतपुर जिले की रूपवास नगर पालिका में करीब 39 प्रतिशत सुबह दस बजे तक हुआ था। रूपवास नगर पहली बार पालिका बनी है। वहीं अलवर की थानागाजी व दौसा की महुआ पालिका में 37 प्रतिशत वोट पड़े थे। दोपहर होते—होते ​रफ्तार बढ़ी। सुबह दस बजे तक उदयपुर नगर निगम में मात्र 10 प्रतिशत ही वोट पड़ पाए थे। दोपहर एक बजे तक उदयपुर में 25 फीसदी ही वोट पड़े। ज्यों—ज्यों सूरज चढ़ा वोटरों ने घरों से बाहर निकलकर मतदान शुरू किया। प्रदेश में कुल 33 लाख 6 हजार 912 मतदाता अपने मताधिकारी का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें से 17 लाख पांच हजार एक पुरुष, 16 लाख एक हजार 864 महिलाएं और 47 अन्य मतदाता शामिल हैं। इन पदों के लिए 19 नवंबर को मतगणना कराई जाएगी। वहीं, अध्यक्ष का चुनाव 26 नवंबर व उपाध्यक्ष का 27 नवंबर को कराया जाएगा।  

यहां देखें आपके वार्ड से कौन—कौन है निकाय चुनाव में प्रत्याशी

देखिए कहां कितना प्रतिशत मतदान

Local Body    10 AM      1PM
ब्यावर  32 45

पुष्कर  24 54
अलवर  18 33
भिवाड़ी  31 58
बांसवाड़ा  18 35
छबड़ा  21 49
मांगरोल  33 59
बाड़मेर  23 48
बालोतरा  26 52
भरतपुर  18 42
बीकानेर  20 42
चित्तौड़गढ़  19 41
निम्बाहेड़ा  21 44
रावतभाटा  20 40
चुरू  18 44
राजगढ़   27 54
गंगानगर  18 46
सूरतगढ़  23 51
हनुमानगढ़  27 54
जैसलमेर  26 44
भीनमाल  33 60
जालोर  25 52
बिसाउ  32 57
झंझुनूं  26 54
पिलानी  29 55
फलोदी  28 55
कैथून   28 60
सांगोद  30 52
डीडवाना  26 46
मकराना  24 53
पाली  19 40
सुमेरपुर  28 53
नीमकाथाना  24 57
सीकर 23 47
माउंट आबू  17 56
पिण्डवाड़ा  19 51
शिवगंज  30 55
सिरोही  24 46
आमेट  25 55
नाथद्वारा  19 51
टोंक  21 48
कानोड़  33 56
उदयपुर  10 25
नसीराबाद  36 74
थानागाजी  37 65
परतापुर गढ़ी  24 52
रूपवास नगर  39 68
महुआ  37 67
खाटूश्यामजी  29 60




यहां देखें आपके वार्ड से कौन—कौन है निकाय चुनाव में प्रत्याशी

निकाय चुनाव पर एक नजर 

प्रदेश में 49 निकायों पर चुनाव

19 नवम्बर को आएगा परिणाम

2105 पार्षदों के लिए पड़ रहे वोट

694 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित

7941 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में 

1976 सीटों पर कांग्रेस लड़ रही चुनाव

1896 सीटों पर बीजेपी लड़ रही है चुनाव

106 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी

3930 निर्द​लीय हैं चुनाव मैदान में 

5 उम्मीदवार कम्यूनिस्ट पार्टी के

24 उम्मीदवार मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी के

4 सीटों पर एनसीपी


यहां देखें आपके वार्ड से कौन—कौन है निकाय चुनाव में प्रत्याशी

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।