बॉलीवुड: नोरा फतेही ने साड़ी पहनकर फिर दिखाया डांस का जलवा, देखे VIDEO

बॉलीवुड - नोरा फतेही ने साड़ी पहनकर फिर दिखाया डांस का जलवा, देखे VIDEO
| Updated on: 02-Oct-2020 04:12 PM IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते है और अब एक और नया डांस वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने न केवल बॉलीवुड फिल्मों में बल्कि कई रिएलिटी शो में भी अपने डांस से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वहीं, इन दिनों नोरा फतेही इंडियाज बेस्ट डांसर में भी खूब धूम मचा रही हैं। खास बात तो यह है कि उस शो में भी नोरा ने अपने डांस से लोगों का दिल जीत लिया। हाल ही में उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह साड़ी पहनकर साकी-साकी पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। खास बात तो यह है कि साड़ी में भी नोरा ने जबरदस्त अंदाज में और फुल एनर्जी के साथ डांस किया। 

नोरा फतेही (Nora Fatehi) का यह वीडियो उनके फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 42 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो में एक बच्ची नोरा फतेही के साथ डांस करने की मांग करती है, इसपर एक्ट्रेस मंच पर आकर बच्ची के साथ धमाकेदार अंदाज में थिरकती हैं। साड़ी में एक्ट्रेस का डांस देख वहां मौजूद जज उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाने लगते हैं। नोरा फतेही के इस डांस को लेकर उनके फैंस भी उनकी तारीफें करते हुए नहीं थक रहे हैं। बता दें कि इसके अलावा भी नोरा फतेही के कई डांस वीडियो खूब धमाल मचाते हैं। 

View this post on Instagram

(Nora liked) Less is left! 🤩 Remember we can enjoy the two episodes of the #indiasbestdancer program this weekend! With @norafatehi giving us moments to remember a lifetime 😍❤ (8 pm in India) . . . . #bollywood #PachtaogeFemaleVersion #norafatehi #tigershroff #noraxtiger #تايجر_شروف #tigerxnora #varundhawan #tiktok #نورافتحي #dilbararabic #deepikapadukone #shraddhakapoor #ranveersingh #ranbirkapoor #morocco #arab #dzair #algeria #egypt #tunez #arabia #saadlamjarred #hatimammor #fnair de #hamaki #tamerhosny #johnabraham #aliabhat #

A post shared by ~TigerNoraLovers🌸🇲🇦 (@tigernoralovers) on

नोरा फतेही (Nora Fatehi) के वीडियो में नजर आ रहा है कि वह बच्ची के डांस से इम्प्रेस होकर उसे अपने साथ काम करने का भी ऑफर देती हैं। बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि नोरा फतेही के आने से इंडियाज बेस्ट डांसर की टीआरपी काफी बढ़ गई है। एक्ट्रेस जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आने वाली हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी नोरा अपने डांस का जलवा दिखाती हुई नजर आएंगी। नोरा फतेही ने अब तक 'दिलबर', 'कमरिया', 'गर्मी', 'साकी साकी' और 'एक तो कम जिंदगानी' जैसे कई गानों से बॉलीवुड की दुनिया में धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।