सोशल मीडिया: अब न्यू ईयर 2021 के लिए खुद बनाएं अपने WhatsApp Sticker, यहां जानें पूरा प्रोसेस

सोशल मीडिया - अब न्यू ईयर 2021 के लिए खुद बनाएं अपने WhatsApp Sticker, यहां जानें पूरा प्रोसेस
| Updated on: 26-Dec-2020 05:56 PM IST
जल्द ही नया साल (New Year) आने वाला है। इस बार न्यू ईयर पार्टीज नहीं होंगी। कोरोना की वजह से लोगों को घरों में ही रहना पड़ेगा। हालांकि लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेजिंग एप्स के जरिए एक दूसरे से कनेक्ट रहते हैं। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए लोग अपने करीबियों और मित्रों को नए साल की बधााई देते हैं। साथ ही न्यू ईयर के स्टीकर भी भेजते हैं। व्हाट्सएप पर बहुत सारे स्टीकर एप्स मौजूद हैं, इनके जरिए आप बधाई संदेश दे सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप खुद भी व्हाट्सएप स्टीकर (WhatsApp Sticker ) क्रिएट कर सकते हैं।

खुद बना सकतें हैं स्टीकर

अपने परीचितों और करीबियों को नए साल की बधाई क्रिएटिव तरीके से देने के लिए आप खुद भी न्यू ईयर के स्टीकर क्रिएट कर सकते हैं। हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप खुद न्यू ईयर के क्रिएटिव स्टीकर बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक एप डाउनलोड करनी होगी। आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर ’स्टीकर मेकर’ एप डाउनलोड करें। इस एप की मदद से आप दो मिनट में स्टीकर बना सकते हैं। इसके अलावा एक और एप है, जिसका नाम स्टीकर स्टूडियो’ है। स्टीकर बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

एप डाउनलोड करें

सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ’स्टीकर मेकर’ एप डाउनलोड करें। इसके बाद आप एप को खोलें और क्रिएट अ न्यू स्टीकर पैक पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे उसमें स्टीकर पैक का नाम और ऑथर का नाम एंटर करने को कहा जाएगा। आप ऑथर नेम में अपना नाम डाल दें। इस एप में आप प्रत्येक पैक में 15 स्टीकर ही एड कर सकते हैं। खुद के स्टीकर बनाने के लिए आपको एक किसी भी एक बॉक्स पर टैप करना होगा। इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे।

इमेज सिलेक्ट करें

बॉक्स पर टैप करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे। इनमें टेक फोटो, ओपन गैलेरी, सिलेक्ट फाइल और अन्य विकल्प दिखेंगे। आप ओपन गैलेरी पर टैप कर उन फोटोज से स्टीकर क्रिएट कर सकते हैं, जो आपके फोन की गैलेरी मे सेव हैं। इसके अलावा आप तुरंत अपनी फोटो क्लिक कर भी उसे स्टीकर में बदल सकते हैं। इसके अलावा आप फाइल मैनेजर में भी तस्वीरें सिलेक्ट कर सकते हैं।

फोटो को कर सकते हैं क्रॉप

जब आप फोन गैलेरी में जाकर फोटो सिलेक्ट करेंगे तो आपको फोटो को क्रॉप करने का ऑप्शन मिलेगा। आप चाहें तो खुद मैनुअली भी क्रॉप कर सकते हैं। इसके बाद आप इस फोटो में बॉर्डर लाइन भी जोड़ सकते हैं और फोटो के साथ मैसेज या टेक्स्ट भी लिख सकते हैं। इसके बाद आप सेव स्टीकर पर टैप करें। आपका स्टीकर बनकर सेव हो जाएगा।

एड स्टीकर टू व्हाट्सएप

अब आप खुद के न्यू ईयर स्टीकर यूज करने के लिए आपको उन्हें व्हाट्सएप में एड करना होगा। इसक लिए आप एड टू व्हाट्सएप पर टैप करें। स्टीकर एड होने पर आपको कन्फर्मेशन का मैसेज मिलेगा। ध्यान रहे स्टीकर पैक में स्टीकर एड करने के लिए आपको कम से कम 3 स्टीकर एड करना जरूरी है। इसके बाद आपको अपने स्टीकर व्हाट्सएप के इमोजी सेक्शन में मिल जाएंगे। आप इन्हें किसी को भी भेेज सकते हैं।


Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।