देश: कोरोनाकाल में अब आप बिना कोई बटन दबाए निकाल सकेंगे ATM से कैश, ऐसे करेगा काम
देश - कोरोनाकाल में अब आप बिना कोई बटन दबाए निकाल सकेंगे ATM से कैश, ऐसे करेगा काम
|
Updated on: 05-Jun-2020 11:40 AM IST
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Pandemic) से ग्राहकों को बचाने के लिए बैंकों (Bank Services) ने कमर कस ली है। जल्द ही, देश के कई बड़े बैंक अब कॉन्टैक्टलैस एटीएम (Con-tactless ATM Machine) मशीन लगाने की तैयारी में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एटीएम टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली कंपनी एजीएस ट्रांजेक्स टेक्नोलॉजी ( AGS Transact Technologies) ने नई मशीन तैयार की है। इसमें आप अपने मोबाइल ऐप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन कर कैश निकाल सकेंगे। बिना बटन दबाए कैसे निकलेगा कैश- अंग्रेजी के अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अभी एटीम कार्ड में मैग्नेटिक स्ट्राइप होती है। इनमें ग्राहक का पूरा डेटा होता है। ये एटीएम मशीन पिन नंबर डालने के बाद उस डेटा को चेक करती है। इसके बाद ग्राहक को पैसे निकालने की अनुमति दी जाती है।अब बैंक कॉन्टैक्ट लैस एटीएम मशीन ला रहे है। इन मशीनों में ग्राहक को एटीएम मशीन नहीं छूनी होगी। जी हां, बिना कोई चीज छुए ग्राहक अपने मोबाइल फोन के जरिए कैश निकाल सकेंगे। इसके लिए एटीएम मशीन पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा फिर अपने मोबाइल पर ही अमाउंट डालना होगा और कैश एटीएम से कैश निकल जाएगा।कॉन्टैक्ट लैस एटीएम मशीन की जानकारी देते हुए एजीएस ट्रांजेस्ट के सीटीओ महेश पटेल (AGS Transact CTO Mahesh Patel) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि क्यू आर कोड के जरिए कैश निकालना (QR code-based withdrawal) बहुत सेफ और आसान है। साथ ही, इससे कार्ड की क्लोनिंग का खतरा भी नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि ये बहुत फास्ट सर्विस है। सिर्फ 25 सेकेंड में कैश निकल जाएगा।बैंकों ने क्यों लिया ये फैसला-कोरोना वायरस के इस दौर में शारीरिक दूरी और सैनेटाइजेशन की बहुत अहमियत है। पर्याप्त सैनेटाइजेशन और जागरूकता के अभाव में एटीएम मशीन के माध्यम से भी संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। ऐसे में कॉन्टैक्टलैस एटीएम मशीन ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।