स्मार्टवॉच: फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और ई-सिम से लैस Nubia Watch हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टवॉच - फ्लेक्सिबल डिस्प्ले और ई-सिम से लैस Nubia Watch हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
| Updated on: 29-Jul-2020 05:04 PM IST
Nubia ने हाल ही में चीनी मार्केट में अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 5S लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी ने वियरेबल सेगमेंट में नया डिवाइस Nubia Watch को भी बाजार में उतारा है। इस स्मार्टवॉच ई-सिम सपोर्ट दिया गया है जो कि इसकी मुख्य खासियत है। इसके अलावा इसमें उपयोग की गई बैटरी सिंगल चार्ज में 36 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। फिलहाल यह स्मार्टवॉच केवल चीन में उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी लॉन्च कर सकती है।

Nubia Watch की कीमत

Nubia Watch को ब्लैक, ग्रीन और रेड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह चीन में 5 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 1799 Yuan यानि करीब 19,300 रुपये है। बता दें कि कंपनी ने स्मार्टवॉच के साथ ब्लूटूथ एक्सेसरीज को भी पेश किया है। इइसमें नेक बैंड गेमिंग हेडसेट शामिल है और इसकी कीमत 399 Yuan यानि करीब 4,300 रुपये है। वहीं Red Magic Gamepad को भी लॉन्च किया गया है।

Nubia Watch के फीचर्स

Nubia Watch में फ्लैक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टवॉच में सिलिकॉन स्ट्रेप और नापा लेदर स्ट्रेप का विकल्प दिया गया है। इसमें 4.01 इंव का डिस्प्ले मौजूद है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 960 x 192 पिक्सल है। यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon Wear 2100 प्लेटफॉर्म पर काम करती है। इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है।  



Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।