कोविड 19 अनलॉक: घरेलू हवाई यात्रा करने वालों की बढ़ रही है संख्या

कोविड 19 अनलॉक - घरेलू हवाई यात्रा करने वालों की बढ़ रही है संख्या
| Updated on: 09-Sep-2020 06:43 AM IST
नई दिल्ली। देश में कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों (Rising Cases) के साथ अनलॉकिंग (Unlocking) की प्रक्रिया भी चालू है। एक तरफ लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं तो वहीं अनलॉकिंग के साथ जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश भी की जा रही है। इसी क्रम में मई के आखिरी में शुरू की गईं घरेलू उड़ानों (Domestic Fights) में अब यात्रियों की संख्या बढ़ रही है।

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा दी गई खबर के मुताबिक सभी एयरलाइंस कोविड 19 संबंधी सरकारी दिशानिर्देशों को पालन भी कर रही हैं। ऐसे में यात्रियों की संख्या में इजाफा होना एक सुखद खबर है। इस बारे में एयर इंडिया में एयर होस्टेस अशमीत का कहना है कि सरकार द्वारा ऑनबोर्ड खाने-पीने की चीजों की अनुमति मिलने के बाद यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है।


एयर इंडिया में डिप्टी एयरक्राफ्ट इंजीनियर का कहना है कि हम विमानों के सैनेटाइजेशन के लिए विशेष तरह के कंपाउंड AMS 1452 का इस्तेमाल कर रहे हैं। HEPA filters का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे किसी भी तरह के वायरस को सैनेटाइज किया जा सके।

गौरतलब है कि भारत अब वैश्विक रूप से कोरोना का एपिसेंटर बन चुका है। पिछले कुछ दिनों से देश में रोज करीब 90 हजार नए रोगी सामने आ रहे हैं। अब तक कोरोना के 42 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं हालांकि इनमें स्वस्थ होने वालों की संख्या भी 33 लाख से ज्यादा है। तकरीबन 9 लाख एक्टिव केस हैं तो वहीं  72,775 लोग जान गंवा चुके हैं।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।