बॉलीवुड: नुसरत भरूचा को घर में करना पड़ रहा है ये काम, वीडियो शेयर कर बोलीं- 'कहानी घर-घर की'

बॉलीवुड - नुसरत भरूचा को घर में करना पड़ रहा है ये काम, वीडियो शेयर कर बोलीं- 'कहानी घर-घर की'
| Updated on: 15-Apr-2020 09:05 AM IST
बॉलीवुड डेस्क | कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरा भारत लॉकडाउन (Lockdown) है। हर शख्स घर में बैठने को मजबूर हो गया है। बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपने घर में हैं और घर के काम करते दिए रहे हैं। घर की सफाई से लेकर किचन तक की कमान सेलेब्स ने संभाल रखी है। इसी राह पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) भी निकल पड़ी हैं। घर में बैठे-बैठे बोर हो रही नुसरत रसोई की काम करती दिखीं। ये हम नहीं खुद नुसरत ने बयां किया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है।

सोशल मीडिया पर नुसरत भरूचा (Nusrat Bharucha) का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में नुसरत अपनी मां संग सब्जियां साफ कर रही हैं। वीडियो में एकता कपूर के फेमस सीरियल का टाइटल ट्रैक कहानी घर-घर की भी चल रहा है। ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, कहानी घर-घर। उनके फैन्स ये सब देखकर हैरान हैं।

View this post on Instagram

Kahaani Ghar Ghar Ki! 🤪 ❤️ Music courtesy @balajitelefilmslimited @starplus #FamilyTime #LockdownDay21

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) on

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में आई फिल्म 'जय संतोषी मां' (Jai Santoshi Maa) से की थी। लेकिन दर्शकों के बीच उन्हें पहचान लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से मिली। सिर्फ इतना ही नहीं नुसरत फैन्स के बीच प्यार का पंचनामा गर्ल के नाम से भी फेमस हुईं। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'आकाशवाणी' (Akaash Vani), साल 2015 में 'प्यार का पंचनामा 2' (Pyaar Ka Punchnama 2) में फिर कार्तिक आर्यन के साथ बड़े परदे पर स्क्रीन शेयर करते देखा गया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रहने के साथ साथ दर्शकों द्वारा भी पसंद की गई थी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।