देश: 8 महीने बाद परिवार संग किया लंच रिहा हुए उमर अब्‍दुल्‍ला ने, ट्वीट कर ऐसे जताया दर्द

देश - 8 महीने बाद परिवार संग किया लंच रिहा हुए उमर अब्‍दुल्‍ला ने, ट्वीट कर ऐसे जताया दर्द
| Updated on: 24-Mar-2020 06:10 PM IST
नई दिल्‍ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) मंगलवार को नजरबंदी से रिहा कर दिए गए। इसके बाद उन्‍होंने घर पहुंचकर परिवार के साथ करीब 8 महीने बाद लंच किया। उन्‍होंने इस संबंध में एक ट्वीट करके अपना दर्द भी जताया है।

उमर अब्‍दुल्‍ला करीब 8 महीने बाद रिहा किए गए हैं। उन्‍होंने घर पहुंचकर अपने पिता फारूक अब्‍दुल्‍ला और मां के साथ लंच किया। इसके बाद उन्‍होंने ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर की। उन्‍होंने लिखा, 'मैंने करीब 8 महीने बाद अपने पिता और मां के साथ लंच किया। मुझे यह याद नहीं कि मैंने इससे पहले कब बेहतर खाना खाया था। मुझे यह याद नहीं है कि इस दौरान मैंने क्‍या खाया था।'

बता दें कि एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर से जनसुरक्षा कानून (पीएसए) हटा लिया गया है। अब्दुल्ला बीते साल 4-5 अगस्त की रात से ही नजरबंद थे। 5 अगस्त 2019 को राज्य से अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए के अधिकतर प्रावधान रद्द करने संबंधी विधेयक राज्यसभा में पेश किये गए थे।

रिहा होने के बाद अब्दुल्ला अस्थायी केंद्र से अपने आवास चले गए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में अब्दुल्ला ने कहा- 'ज़िंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम से पैगाम सबको दे रहे हैं कि हमें सामाजिक दूरी रखनी चाहिए,लेकिन हम क्या सबक दें लोगों को जब हम खुद उस पर काम करने के लिए तैयार ​नहीं हैं।'

मुझे अहसास हुआ कि हम जिंदगी और मौत से लड़ रहे।।।।

अब्दुल्ला ने कहा- 'एक राज्य के रूप में जम्मू-कश्मीर दो केंद्र शासित प्रदेशों में टूट गया। महीनों तक, लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, बच्चे स्कूल नहीं जा सकते, दुकानदार कमा नहीं सकते। कई क्षेत्रों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लोग अपने घरों तक ही सीमित थे। मैंने सोचा था कि मैं स्थिति के बारे में बहुत कुछ बोलूंगा, लेकिन आज मुझे अहसास हुआ कि हम जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। मैं खुलकर इस बारे में बात करूंगा कि हमारे, हमारे राज्य के साथ क्या किया गया है।' इस दौरान अब्दुल्ला ने पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की रिहाई की मांग भी की।

बता दें अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में उनकी रिहाई के लिए याचिका दायर की थी। इस पर 18 मार्च को सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था- 'यदि आप उन्हें रिहा कर रहे हैं तो जल्द कीजिए अन्यथा हम इस मामले की गुणदोष के आधार पर सुनवाई करेंगे।'

रिहा किए जा चुके हैं फारूक अब्दुल्ला

जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस एमआर शाह की पीठ ने केंद्र की ओर से पेश अधिवक्ता से कहा था कि अगर अब्दुल्ला को शीघ्र रिहा नहीं किया गया तो वह इस नजरबंदी के खिलाफ उनकी बहन सारा अब्दुल्ला पायलट की बंदीप्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करेंगे।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।