Bigg Boss Season 17: हर साल बिग बॉस के घर में रहने वाले सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ सेट का लुक भी पूरी तरह से बदला जाता है. लेकिन इन सभी बदलावों के बीच एक चीज बिल्कुल भी नहीं बदलती वो है बिग बॉस के सेट के अंदर नजर आने वाले जानवरों के चेहरे. फिर वो बिग बॉस 16 के अंदर नजर आने वाले घोड़े और शेर हो, या बिग बॉस 15 में शामिल हुआ लेपर्ड और हिरण हो, ये सिलसिला हर सीजन में देखने मिला है. बातचीत में सेट डिजाइनर उमंग कुमार ने बिग बॉस के घर में इन खास ‘डिजाइनर जानवरों’ के शामिल होने के पीछे का कारण हमारे साथ शेयर किया.
उमंग कुमार का कहना है कि जानवर यानी समृद्धि, जानवर यानी सफलता. ये पूरी दुनिया जानवरों की वजह से है. उनका होना घर में एक अच्छी एनर्जी भी लेकर आता है. वैसे भी बिग बॉस के घर में हर दिन कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े देखने मिलते हैं. इन सभी नेगेटिविटी के बीच जानवरों का घर में होना देखने वालों को और साथ ही साथ रहने वालों को भी सुकून देता है. यही वजह है कि हमेशा बिग बॉस का सेट बनाते हुए, वो इस घर में बतौर इंटीरियर बड़े-बड़े जानवरों के चेहरे, उनकी तस्वीरें और उनसे बने हुए झूमर का इस्तेमाल करते हैं.
बिग बॉस के सेट के इर्द-गिर्द भी नजर आते हैं जानवर
मुंबई के गोरेगांव स्थित दादासाहेब फाल्के चित्रनगरी यानी फिल्म सिटी में बिग बॉस का सेट बनाया गया है. इस सेट के आस पास भी कई जानवर स्पॉट होते हैं. बिग बॉस के घर में बंदरों का आना तो कोई नई बात नहीं है. इनके अलावा सांप, गिरगिट भी इस सेट पर पाए जाते हैं. अगर कोई जहरीला जानवर सेट पर गलती से आ जाए, तो उस समय के लिए घरवालों को एक कमरे में इकट्ठा किया जाता है और उस जानवर को सेट के बाहर कर दिया जाता है. पिछले 6 महीने से फिल्म सिटी के सेट में लेपर्ड भी गेट क्रैश करते हुए नजर आए हैं, लेकिन क्या ये लेपर्ड, टाइगर के सेट पर आने की हिम्मत जुटा पाएंगे या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.
जानें कैसा है इस साल का सेट
बिग बॉस सीजन 17 के सेट का थीम है ‘यूरोपियन स्टाइल आर्किटेक्चर’. सेट पर एंट्री करते ही आपको बड़ा सा घोड़ा नजर आता है, ये घोड़ा और उसके निकल आए पर हमें एन्शन्ट ग्रीक स्टाइल की याद दिलाते हैं. इसके अलावा एक बैडरूम में एक बड़े से हिरण के मुंह से निकला हुआ झूमर देख आप बिल्कुल दंग रह जाते हैं. गरुड़ की आंखें हो या ऑफिर छज्जे पर सजा हुआ शेर का चेहरा, क्या ये सभी जानवर मिलकर बिग बॉस 17 को सफलता दिला पाएंगे या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.