उतर प्रदेश: कॉलेज के बाहर एक नवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, गर्लफ्रेंड को लेकर था विवाद
उतर प्रदेश - कॉलेज के बाहर एक नवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, गर्लफ्रेंड को लेकर था विवाद
|
Updated on: 31-Mar-2021 05:39 PM IST
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में इंटर कॉलेज के बाहर एक नवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। यह सनसनीखेज मामला मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र की है। यहां एक इंटर कॉलेज के सामने कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र नितिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एसपी क्राइम राम अर्ज का कहना कि प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। घटना मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के नवजीवन इंटर कॉलेज के बाहर की है। यहां आज उस समय सनसनी फैल गई, जब कक्षा-9 का रिजल्ट लेने के लिए छात्र कॉलेज में इकट्ठा हुए थे। तभी एक छात्र ने अपने साथी छात्र नितिन को स्कूल के बाहर गोली मार दी। स्कूल के बाहर तमंचे से फायरिंग होने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद आनन-फानन में आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया और लोगों ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।आरोपी छात्र की तलाश में पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दिया है हालांकि अभी तक आरोपी छात्र पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिसिया पूछताछ के अनुसार दोनों छात्रों के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद था। आपसी कहासुनी के बाद आरोप है कि आरोपी छात्र ने नितिन को गोली मार दी और उसकी मौत हो गई।बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पता चला है कि नितिन की उम्र महज 13 साल थी। वहीं आरोपी छात्र की भी उम्र 13 साल ही बताई जा रही है। वह कक्षा 9 का ही छात्र है और एनसीसी कैडेट भी है। स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि कुछ विवाद का मामला सामने आया है लेकिन विवाद क्या है इसकी जानकारी नहीं हुई है।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।