Viral News: अजीबोगरीब व्यवस्था, इस देश की महिला सैनिकों को पहनने पड़ते हैं पुरुषों के अंडरवियर

Viral News - अजीबोगरीब व्यवस्था, इस देश की महिला सैनिकों को पहनने पड़ते हैं पुरुषों के अंडरवियर
| Updated on: 01-Apr-2021 12:00 PM IST
स्विट्जरलैंड की सेना में एक बेहद अजीबोगरीब व्यवस्था अब तक चलती आई है। स्विस आर्मी की मौजूदा व्यवस्था के हिसाब से पुरूषों के साथ ही महिलाओं को भी जेंट्स अंडरवियर ही पहनने पड़ते थे। हालांकि अब ये व्यवस्था बदलने जा रही है। लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे महिलाओं की सेना में भागीदारी काफी बढ़ सकती है। 

स्विस आर्मी के प्रवक्ता काज गनर सिएवर्ट ने स्विस न्यूज वेबसाइट वाटसन के साथ बातचीत में कहा मिलिट्री द्वारा उपलब्ध होने वाले कपड़े और कुछ चीजें पूरी तरह से बीते दौर की बात हो चुकी हैं। ये आउटडेटेड हैं और हमें मॉर्डन दौर के हिसाब से बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इससे पहले आर्मी की यूनिफॉर्म और उपकरण महिला सैनिकों की सुविधाओं के हिसाब से नहीं होते थे और हमने इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। 

सिएवर्ट ने कहा कि महिलाओं के लिए गर्मियों में शॉर्ट अंडरवियर और सर्दियों के लिए लॉन्ग अंडरवियर की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा कॉम्बेट क्लोदिंग, प्रोटेक्टिव वेस्ट और बैकपेक को भी बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा पूरा फोकस फिट और फंक्शनल यूनिफॉर्म पर होगा।  

स्विट्जरलैंड की रक्षा मंत्री वायोला एमहर्ड ने भी इस कदम का स्वागत किया है वही स्विस नेशनल काउंसिल की सदस्य मेरिएन बाइंडर ने कहा है कि इस कदम से महिलाएं सेना को जॉइन करने के लिए प्रोत्साहित होंगी। स्विस इंफो की रिपोर्ट के अनुसार, स्विस आर्मी यूनिफॉर्म 80 के दशक से चलती आ रही थी।

अगले महीने इस योजना का ट्रायल शुरू होने जा रहा है। गौरतलब है कि स्विस आर्मी में महिलाओं की भागीदारी महज 1 प्रतिशत ही है। हालांकि आर्मी में महिलाओं को पुरुषों की तरह ही सभी काम करने होते हैं। स्विस आर्मी के डिफेंस चीफ को उम्मीद है कि इस फैसले के बाद साल 2030 तक स्विस आर्मी में महिलाओं की भागीदारी बढ़कर 10 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।