Coronavirus: लंबे समय तक वायरल बुखार को कोरोना समझ रहे लोग, निकल रहा H3N2 VIRUS का हमला

Coronavirus - लंबे समय तक वायरल बुखार को कोरोना समझ रहे लोग, निकल रहा H3N2 VIRUS का हमला
| Updated on: 10-Jan-2023 06:52 PM IST
H3N2 Virus: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई अस्पतालों की ओपीडी ने इन दिनों वायरल बुखार के मामलों से भरी पड़ी हैं. साधारण फ्लू जैसे लक्षणों के साथ लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं, लेकिन हफ्ते भर तक लोगों का बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा है. डॉक्टर कोरोना वायरस का टेस्ट करवा रहे हैं तो निकल रही नई बीमारी. इन वायरस का नाम है H3N2.  

कोरोना जैसे लक्षण हैं, लेकिन कोरोना नहीं है. खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों को शिकार बना रहे इस बुखार का इलाज क्या है और कितने लोग इसकी गिरफ्त में हैं - ये समझने के लिए हम टेस्टिंग लैब पहुंचे. लैब में पता चला कि वायरस के टेस्ट के लिए आ रहे 10 में से 6 सैंपल में H3N2 POSITIVE मिल रहे हैं. 

स्टार इमेजिंग लैब के समीर भाटी के मुताबिक डॉक्टर भी कोविड से कंफ्यूज होकर टेस्ट करवा रहे हैं. माइक्रोबायोलॉजी एक्सपर्ट डॉ सोनिका के मुताबिक इसका टेस्ट भी कोरोना जैसा ही है. गले और नाक से सैंपल लिया जाता है और 24 घंटे में रिपोर्ट आ जाती है. 

ऐसे में मरीज को क्या सावधानी बरतनी है...

-बुखार के लिए पैरासिटामाल ले सकते हैं. 

- आराम करें और तरल पदार्थ लेते रहें.

- सर्दी में खुद को गर्म रखें.- छोटे बच्चे और 50 साल से ऊपर के लोग और गर्भवती महिलाएं अपना खास ख्याल रखें. 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।