Amit Shah News: PM मोदी के साथ जनता, कांग्रेस के बहिष्कार से नहीं पड़ता फर्क- अमित शाह
Amit Shah News - PM मोदी के साथ जनता, कांग्रेस के बहिष्कार से नहीं पड़ता फर्क- अमित शाह
Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम के दौरे पर हैं. आज उन्होंने गुवाहाटी में 44 हजार 703 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. इस कार्यक्रम में अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने विपक्ष की ओर से नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किए जाने पर कहा कि सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है.अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी इसको लेकर ओछी राजनीति कर रहे हैं. शाह ने कहा कि ये जनता के जनादेश का अपमान है. देश की जनता कांग्रेस की इच्छा पर निर्भर नहीं है. कांग्रेस जब सब कुछ खुद तय करती है तो उसे अच्छा लगता है.अमित शाह ने इस दौरान असम की पिछली सरकारों पर भी निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि जिस असम में पहले कई-कई महीनों तक कर्फ्यू लागू रहता था और गोलीबारी की घटनाएं होती थीं, उसी असम में अब विकास की चर्चा होती है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास का एक नया युग शुरु किया है.