बॉलीवुड: लॉकडाउन में फैमिली संग समय बिता रहीं कनिका कपूर, चाय पीते हुए शेयर की फोटो

बॉलीवुड - लॉकडाउन में फैमिली संग समय बिता रहीं कनिका कपूर, चाय पीते हुए शेयर की फोटो
| Updated on: 27-Apr-2020 09:42 AM IST
बॉलीवुड डेस्क | बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से जंग जीत चुकी हैं। अस्पलात से घर जाने के बाद कनिका कपूर 14 दिनों तक क्वारनटीन में रही थीं। अब कनिका कपूर पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं। रविवार को कनिका ने उन पर लगे लापरवाही के आरोपों पर सफाई दी थी। अब कनिका ने फैमिली संग चाय पीते हुए फोटो शेयर की है।

तस्वीर में कनिका कपूर अपने परिवारवालों के साथ चाय पीती हुई नजर आ रही हैं। सभी के चेहरों पर मुस्कान है। ये फोटो शेयर करते हुए कनिका कपूर ने कैप्शन में लिखा- आपको बस एक अच्छी मुस्कान, दिल और गर्म चाय के कप की जरूरत है। कनिका कपूर का ये पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है। कई यूजर्स कनिका कपूर से उनकी तबीयत के बारे में भी पूछ रहे हैं। बता दें, अस्पताल से निकलने के बाद कनिका कपूर का ये दूसरा पोस्ट है।

View this post on Instagram

All you need is a warm smile, a warm heart and a warm cup of tea ☕️ #familytime #lucknowdiaries #stayhomestaysafe

A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

कनिका कपूर इन दिनों लखनऊ में अपने पैरेंट्स के साथ हैं। जब उनके कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी तो उनपर लापरवाही के आरोप लगे। जिसके बाद से कनिका कपूर को काफी ट्रोल किया गया था। लेकिन लगता है अब कनिका कपूर की सफाई सामने आने के बाद सिंगर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का रुख बदलने लगा है। उनकी इस पोस्ट में कई लोग उन्हें सेफ रहने को कह रहे हैं।

कनिका ने अपनी सफाई में क्या कहा था?

कनिका ने पोस्ट में लिखा- मैं यूके से लेकर मुंबई और लखनऊ तक जिन भी लोगों से मिली थी, उन में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। वो सब कोरोना नेगेटिव भी पाए गए थे। मैं 10 मार्च को यूके से मुंबई आई थी। तब इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनकी स्क्रीनिंग की गई थी। उस समय ऐसी कोई एडवाइजरी नहीं थी कि उन्हें अपने आप को क्वारनटीन करना है। 11 मार्च को मैं अपने माता-पिता से मिलने लखनऊ आई थी। उस समय एयरपोर्ट पर किसी भी तरह की स्क्रीनिंग नहीं की गई थी। मैंने 14 और 15 मार्च को अपने दोस्त के साथ एक लंच भी अटेंड किया था। 17 और 18 मार्च को मुझे कुछ लक्षण महसूस हुए जिसके बाद 19 मार्च को मैंने टेस्ट करवाया और कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।