दुनिया: कोरोना काल में की पीएम ने शादी, शामिल हुए इतने लोग

दुनिया - कोरोना काल में की पीएम ने शादी, शामिल हुए इतने लोग
| Updated on: 05-Aug-2020 04:30 PM IST
Delhi: बात हो रही है फिनलैंड की। यहां की पीएम सना मारिन ने शादी की। वो भी कोरोना काल में। अपने प्रेमी के साथ। वो पूर्व फुटबॉल प्लेयर हैं। नाम है मार्कस रायकोन। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने इंस्टा पर दी। अब दिमाग में पहला ख्याल ये ही आता है कि यार पीएम की शादी थी, मेहमानों की तो लंबी-चौड़ी लिस्ट होगी। लेकिन उस्ताद कोरोना ने सब बदल दिया।


बड़ी ही सादगी से की शादी

रविवार को उन्होंने शादी की। और तो और इस शादी में सिर्फ 40 मेहमान शामिल हुए। इसी बात पर उन्होंने मिसाल खड़ी कर दी। लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि बाकी नेताओं को उनसे कुछ सीखना चाहिए। बता दें कि ये सारा कार्यक्रम सना के ऑफिशियस रेसीडेंस हेलिसिंके में हुआ। यहां सिर्फ उन्हें आने की इजाजत थी जिन्हें शादी में शामिल होने का न्योता दिया गया था।

View this post on Instagram

Eilen sanoimme toisillemme tahdon. Olen onnellinen ja kiitollinen, että saan jakaa elämäni rakastamani ihmisen kanssa. Olemme nähneet ja kokeneet yhdessä paljon, jakaneet ilot ja surut, ja tukeneet toisiamme tyvenessä ja myrskyssä. Olemme eläneet yhdessä nuoruutemme, varttuneet aikuisiksi ja kasvaneet vanhemmiksi rakkaalle tyttärellemme. Kaikista ihmisistä Sinä olet minulle se oikea. Kiitos, että olet vierelläni. Kuva: @minttusaarni

A post shared by Sanna Marin (@sannamarin) on


दोनों की एक बेटी भी है

बताते चलें कि ये दोनों 16 साल रिलेशनशिप में रह रहे हैं। कोविड की वजह से उन्हें शादी का प्रोग्राम टालना पड़ा। अब हालत स्थिर होने के बाद उन्होंने बड़ी सादगी से शादी की। दोनों की एक दो वर्षीय बेटी भी है। सना ने कहा, ‘जब हम युवा थे, तब से एकसाथ हैं। एकसाथ पले और बढ़े हुए हैं। अब एक खूबसूरत बच्ची के माता-पिता भी हैं। मार्कस ने हमेशा मेरा साथ दिया। शुक्रिया।’ आपको शायद पता ही होगा कि सना दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। उनकी उम्र 34 वर्ष है।


आम आदमी के लिए सीख

आए दिन ऐसी खबरे आ रही हैं कि कहीं लोग शादी में जा रहे हैं। तो वहां वायरस फैल गया। कहीं पार्टी कर रहे हैं, हरियाणा के एक गांव में तो हुक्के के कारण कोरोना फैल गया। ऐसे में फिनलैंड की प्रधानमंत्री ने ऐसी सादगी भरी शादी करके लोगों ये बताया कि सावधानी इसी में है कि इस वायरस से बचें। कम से कम लोगों से मिलें। दूरी बनाकर रखें। बस एक बात समझें शादी तो हो जानी है आज नहीं तो कल… लेकिन एक बार कोरोना हो गया ना… फिर क्या पता…कल हो ना हो।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।