India-Pakistan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया गुजरात दौरे के दौरान दिए गए बयानों ने पाकिस्तान में नई बेचैनी को जन्म दे दिया है। जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति को एक बार फिर दुनिया के सामने स्पष्ट किया। उन्होंने भावुक लेकिन सटीक शब्दों में कहा, "एक कांटा चुभता है तो पूरे शरीर में दर्द होता है, और हमने तय कर लिया है कि यह कांटा निकाल कर रहेंगे। पाकिस्तान अपनी रोटी खाए, गोली तो मेरे पास है।"
यह बयान न सिर्फ भारत की जनता को साहस और आत्मविश्वास से भर गया, बल्कि पाकिस्तान की सत्ता में बैठे लोगों की चिंता को भी कई गुना बढ़ा गया। भारत के इस स्पष्ट रुख के बाद पाकिस्तान की ओर से प्रतिक्रिया आना तय था — और वह आई भी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान को "नफरत फैलाने वाला" करार देते हुए कहा कि "अगर हमें खतरा हुआ तो उसका जवाब देंगे।" पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने यह भी दावा किया कि यह बयान क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा है और न्यूक्लियर शक्ति संपन्न देश के नेता को ऐसे शब्द शोभा नहीं देते।
पाकिस्तान की यह प्रतिक्रिया दरअसल उसकी आंतरिक असुरक्षा और बदहवासी को ही उजागर करती है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां और सरकार पहले ही घबराई हुई है। इस सैन्य कार्रवाई ने न सिर्फ उसकी आतंकी संरचनाओं पर चोट की, बल्कि उसके भीतर चल रहे राजनीतिक असंतुलन को भी उजागर कर दिया। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट और निर्णायक बयान पाकिस्तान की चिंता को और बढ़ा गया है।
गुजरात की धरती से बोलते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान को यह भी संदेश दिया कि भारत युद्ध नहीं, शांति चाहता है — लेकिन कमजोरी नहीं दिखाएगा। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे पड़ोसी भी चैन से जिएं और हमें भी जीने दें। लेकिन अगर कोई हमें ललकारेगा, तो यह भूमि वीरों की है।" यह वाक्य सिर्फ एक चेतावनी नहीं, बल्कि भारत की रणनीतिक सोच का प्रतीक है — संयम के साथ शक्ति।
प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया कि भारत आतंकवाद और PoK के मुद्दों पर कोई समझौता नहीं करेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा हाल ही में ईरान में भारत से बातचीत की इच्छा जताने के बावजूद, भारत अपने मूलभूत मुद्दों से पीछे हटने को तैयार नहीं है। भारत अब किसी भी तरह की उकसावे की कार्रवाई का जवाब उसी भाषा में देने को तैयार है।