उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने मास्क ना पहनने पर 9,370 लोगों से वसूला ₹9.3 लाख का जुर्माना

उत्तर प्रदेश - नोएडा पुलिस ने मास्क ना पहनने पर 9,370 लोगों से वसूला ₹9.3 लाख का जुर्माना
| Updated on: 10-Apr-2021 03:48 PM IST
नोएडा. उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर पुलिस (Gautam Budh Nagar Police) ने शुक्रवार को कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 6,006 व्यक्तियों का चालान किया. पुलिस ने इनसे 6,00,600 रुपये का जुर्माना वसूला है. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह (Alok Singh) के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज 1,262 वाहनों का चालान करते हुए कुल 1,63,600 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है. उन्होंने बताया कि 23 वाहनों को जब्त किया गया है. मीडिया प्रभारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 महामारी के पुनः संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर व पैदल गश्त टीम द्वारा कोविड (COVID-19) दिशा-निर्देशों, अन्य बचाव नियमों व रात्रि कर्फ्यू के सम्बंध में लगातार घोषणा की जा रही है.

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह (Alok Singh) के मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज 1,262 वाहनों का चालान करते हुए कुल 1,63,600 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है.

वहीं, कल खबर सामने आई थी कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 (COVID-19) के नियमों का उल्लंघन करने तथा बिना मास्क पहने सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले 3,364 व्यक्तियों का चालान किया. पुलिस ने इनसे 3,36,400 रुपये का जुर्माना वसूला था. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया था कि आज 1,685 वाहनों का चालान करते हुए कुल 1,99,900 रुपये शमन शुल्क वसूला गया है. उन्होंने बताया कि 27 वाहनों को भी जब्त किया गया है.

पुलिस ने 731 चालान भी जारी किए

मीडिया प्रभारी ने बताया कि जनपद में कोविड-19 महामारी के पुनः संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी थाना क्षेत्रों में पीसीआर व पैदल गश्त टीम द्वारा कोविड दिशा-निर्देशों, अन्य बचाव नियमों व रात्रि कर्फ्यू के सम्बंध में लगातार घोषणा की जा रही है. वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू (Night curfew) का उल्लंघन करने के लिए 480 से ज़्यादा लोगों पर मामले दर्ज किए गए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 489 उल्लंघनकारियों पर मामले दर्ज किए गए. दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा कि मास्क न लगाने पर पुलिस ने 731 चालान भी जारी किए.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।