रांची: जुमे को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, जुलूस निकालने वाले तुरंत होंगे गिरफ्तार; पूरे शहर पर नजर रखेगा ड्रोन
रांची - जुमे को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, जुलूस निकालने वाले तुरंत होंगे गिरफ्तार; पूरे शहर पर नजर रखेगा ड्रोन
|
Updated on: 17-Jun-2022 07:36 AM IST
Delhi: जुमे की नमाज के बाद जुलूस की आशंका को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है। उपद्रवियों से निपटने के लिए मेन रोड के अलबर्ट एक्का चौक (सर्जना चौक) से डोरंडा के झंडा चौक तक करीब 3500 जवानों की तैनाती की गई है। इसमें रैफ की दो बटालियन के साथ आईआरबी, झारखंड जगुआर, जिला बल के जवान शामिल हैं। सभी डीएसपी को संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि नमाज के बाद किसी ने जुलूस निकाला तो उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाएगा। सभी थानों की क्यूआरटी टीम भी इस पर नजर रखे हुए है। थानेदारों को लगातार गश्त लगाने को कह दिया गया है। पुलिस की टेक्निकल व साइबर सेल टीम की सुबह से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रहेगी। यदि किसी द्वारा भड़काऊ पोस्ट किया गया तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा। डीआईजी और एसएसपी सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में भी अतिरिक्त फोर्स तैनात है और सीसीटीवी कैमरों से पूरे शहर में निगरानी हो रही है।तीन लेयर में होगी शहर की सुरक्षाउपद्रवियों से निपटने के लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सबसे आगे प्रोटेक्टर वाली पुलिस फोर्स रहेगी। उसके पीछे टीयर गैस टीम और सबसे आखिरी में वाटर कैनन व बंदूकधारी फोर्स रहेगी। एसएसपी ने बताया कि रैफ की टीम की तैनाती मेन रोड और डोरंडा में की गई है। महिलाओं के जुलूस में शामिल होने की आशंका पर महिला बटालियन को भी तैनात कर दिया गया है।संवेदनशील पांच थानों में अलग से सुरक्षारांची के पांच वैसे थाना जहां 10 जून को उपद्रव हुआ था। उन थानों में अलग से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। कोतवाली थाना, डेली मार्केट थाना, हिंदपीढ़ी थाना, लोअर बाजार थाना और डोरंडा थाना में वज्र वाहन, वाटर कैनन, टीयर गैस की टीम मौजूद रहेगी। इसके अलावा इन थानों में क्यूआरटी के 18 लोग अलग से तैनात रहेंगे। शुक्रवार को इन थाना क्षेत्र में गड़बड़ी हुई तो ये टीम उनसे सख्ती से निबटेगी।ड्रोन से भी पहरेदारीसुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन कैमरे से पूरे शहर की निगाहबानी की जाएगी। इसके लिए एक दर्जन कैमरे मंगवाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हर संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरा उड़ाया जाएगा, ताकि अगर कोई जुलूस निकालता है तो वह कैमरे में कैद हो जाएगा।लाठी पार्टी की 12 टीमें तैयारसुरक्षा में तैनात जवानों में 12 टीम लाठी पार्टी की तैयार की गई है। हर टीम का नेतृत्व एक दारोगा करेंगे। एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने के लिए हर टीम को वाहन उपलब्ध कराया गया है। ये टीम विभिन्न स्थनों पर नजर रखेगी।रांची में 7 आईपीएस को जिम्मारांची में 2433 सशस्त्र व लाठीधारी बलों के अलावा रैफ की दो, रैफ की तीन कंपनियों के अलावा आंसू गैस के दस्ते की तैनाती की गई है। एक डीआईजी, छह आईपीएस के साथ छह डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर और 60 दारोगा भी लगाए गए हैं। टाटा, हजारीबाग और दुमका में भी रैप की एक-एक कंपनियां तैनात है। वैसे पूरे राज्य में अतिरिक्त 5208 जवानों की तैनाती हुई है। रांची आईजी, रांची डीआईजी, दुमका डीआईजी, हजारीबाग डीआईजी व बोकारो डीआईजी के पास 100-100 जवानों व पुलिस मुख्यालय में भी 150 जवान रिजर्व में रखे गए हैं।शांति समिति की पहलमस्जिद के अंदर ही होगी जुमे की नमाजजुमे की फर्ज नमाज के बाद सभी लोग सीधे घर जाएंगेनफिल और सुन्नत की नमाज घर पर ही अदा की जाएगीमस्जिद के बाहर किसी हाल में भीड़ नहीं लगाई जाएगीकिसी तरह का जुलूस नहीं निकालने की भी की गई अपील पुलिस की तैयारीसभी जवान दंगारोधी उपकरणों से पूरी तरह लैस होंगेवाटर कैनन, वज्रवाहन के साथ फायर टेंडर भी रहेंगे मौजूदसंवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई हैधार्मिक स्थलों की निगरानी को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की तैनातीसोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।