छत्तीसगढ़: कोविड-19 के बीच गर्भवती डीएसपी ने 'चिलचिलाती धूप' में की ड्यूटी; तस्वीर आई सामने

छत्तीसगढ़ - कोविड-19 के बीच गर्भवती डीएसपी ने 'चिलचिलाती धूप' में की ड्यूटी; तस्वीर आई सामने
| Updated on: 21-Apr-2021 09:17 AM IST
दंतेवाड़ा: हाथ में लाठी लिए ये महिला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले की डीएसपी शिल्पा साहू हैं. ये 5 महीने की प्रेगनेंट हैं. कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर और चिलचिलाती धूप में भी ये सड़क पर उतर कर अपनी ड्यूटी कर रही हैं. बिना वजह घर से निकलने वालों को समझा रहीं हैं कि ऐसा न करें. ये खतरनाक हो सकता है. आप संक्रमित हो सकते हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के साथ कई लोगों के चालान भी काटे.

सड़क पर उतरीं 5 महीने के प्रेग्नेंट डीएसपी

डीएसपी शिल्पा साहू (DSP Shilpa Sahu) ने लोगों से कहा कि हम सड़क पर हैं ताकि इलाके में कानून व्यवस्था बनी रहे. आप सभी अपने घरों में सुरक्षित रहें. कोई भी बेवजह अपने घर से बाहर न निकले.

डीएसपी ने लोगों को बताए कोरोना से बचाव के उपाय

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए फेस मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सैनिटाइजेशन करना बहुत जरूरी है. कोई बेहद जरूरी काम हो तभी घर से निकलें. घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर

बता दें कि सोमवार को छत्तीसगढ़ में 13 हजार 834 कोरोना के नए मामले रजिस्टर किए गए. जबकि 11,815 लोग कोरोना से रिकवर हुए. हालांकि 165 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. जान लें कि छत्तीसगढ़ में इस वक्त कोरोना के 1 लाख 29 हजार एक्टिव केस हैं. जबकि 6 हजार 83 लोग अब तक कोरोना के कारण राज्य में अपनी जान गंवा चुके हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।