देश: जम्मू-कश्मीर में थी पुलवामा जैसे हमले की तैयारी, सेना ने 52 किलो विस्फोटक बरामद कर तोड़े मंसूबे
देश - जम्मू-कश्मीर में थी पुलवामा जैसे हमले की तैयारी, सेना ने 52 किलो विस्फोटक बरामद कर तोड़े मंसूबे
|
Updated on: 18-Sep-2020 06:25 AM IST
नई दिल्ली। सेना के सूत्रों ने जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जैसे एक भीषण आतंकी हमले को टाल दिया (Pulwama-like Attack Averted) गया है। कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथिपोरा (Lethipora) गांव से सेना ने 52 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की है। माना जा रहा है कि इस विस्फोटक के जरिए सेना पर बड़े हमले की तैयारी की जा रही थी। सेना के अधिकारी ने जानकारी दी है-हमने पुलवामा जैसा एक हमला टालने में सफलता पाई है। आज दिन में चलाए गए एक ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान पानी के एक टैंक के भीतर से इस विस्फोटक को बरामद किया गया है।
50 डिटोनेटर भी किए गए बरामदअधिकारी ने बताया कि 52 किलो विस्फोटक 416 अलग-अलग पैकेट्स में रखे गए थे। एक अन्य टैंक से 50 डिटोनेटर बरामद किए गए हैं। इन डिटोनेटर्स को सुपर 90 या एस 90 कहा जाता है। विशेस बात यह है कि जिस जगह इस विस्फोटक सामग्री को बरामद किया गया है वो नेशनल हाईवे से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर है। वही नेशनल हाईवे जहां पर 2019 की 14 फरवरी के दिन पुलवामा हमले को अंजाम दिया गया था। इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों ने अपनी शहादत दी थी। मुठभेड़ में तीन आतंकी किए गए ढेरइससे पहले गुरुवार को ही खबर आई कि जम्मू-कश्मीर के बटमालू में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गए। दोनों ओर से हुई फायरिंग में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सहित एक जवान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सेना ने इलाके को घेर रखा है और दहशतगर्दों की तलाश जारी है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी बाटामालू के फिरदौसबाद इलाके में छुपे हुए हैं। खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने सीआरपीएफ की टीम और स्थानीय पुलिस की मदद से रात करीब 2:30 बजे इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। तलाशी अभियान के दौरान एक घर से फायरिंग शुरू कर दी गई। सेना ने सभी दहशगर्दों को हथियार डालने को कहा, लेकिन आतंकी लगातार फायरिंग करते रहे।
Disclaimer
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।