देश: गुरु गोबिंद सिंह की 353वीं जयंती पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

देश - गुरु गोबिंद सिंह की 353वीं जयंती पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं
| Updated on: 02-Jan-2020 11:49 AM IST
नई दिल्ली।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ram Nath Kovind ), उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu )और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह ( Shri Guru Gobind Singh Ji) की 353वीं जयंती पर शुभकामनाएं दीं।  राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- 'गुरु गोबिंद सिंह जी को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि।  उनका जीवन लोगों की सेवा और सत्‍य, न्‍याय एवं करुणा के जीवन-मूल्यों के प्रति समर्पित रहा।  गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन और शिक्षाएं हमें आज भी प्रेरित करती हैं।  उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने जिन चीजों के लिए संघर्ष किया वह आज भी प्रासंगिक हैं। '

इसके साथ ही उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन को सभी के लिए अनुकरणीय बताया।  नायडू ने ट्वीट किया, 'आज गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के पावन अवसर पर पूज्य गुरु की स्मृति को सादर नमन करता हूं तथा देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। '

उन्होंने कहा, 'गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन संदेश तथा उनके कृतित्व हमारे राष्ट्रीय, सामाजिक और निजी जीवन में आज भी अनुकरणीय हैं।  उनकी शिक्षा हमारे राष्ट्रीय जीवन का मार्ग दर्शन करे और हमें प्रेरणा दे कि हम मानवता के काम आ सकें। '

प्रधानमंत्री ने कहा- हम उन्हें नमन करते हैं

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘दसवें गुरु साहिब, गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर हम उन्हें नमन करते हैं। ’ प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें बताया गया कि उन्होंने अन्याय और जातिगत भेदभाव के खिलाफ किस तरह संघर्ष किया।  प्रधानमंत्री ने कहा कि गोबिंद सिंह  का दर्शन और उनके आदर्श ‘नए भारत’ के लिए प्रासंगिक हैं। 

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन संदेश को प्रेरणादायी बताया।  जावड़ेकर ने ट्वीट किया, 'सिख धर्म के 10वें और अंतिम गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें मेरा नमन और श्रद्धांजलि। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।