देश / गुरु गोबिंद सिंह की 353वीं जयंती पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

News18 : Jan 02, 2020, 11:49 AM
नई दिल्ली।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ( President Ram Nath Kovind ), उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu )और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह ( Shri Guru Gobind Singh Ji) की 353वीं जयंती पर शुभकामनाएं दीं।  राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- 'गुरु गोबिंद सिंह जी को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि।  उनका जीवन लोगों की सेवा और सत्‍य, न्‍याय एवं करुणा के जीवन-मूल्यों के प्रति समर्पित रहा।  गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन और शिक्षाएं हमें आज भी प्रेरित करती हैं।  उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने जिन चीजों के लिए संघर्ष किया वह आज भी प्रासंगिक हैं। '

इसके साथ ही उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन को सभी के लिए अनुकरणीय बताया।  नायडू ने ट्वीट किया, 'आज गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के पावन अवसर पर पूज्य गुरु की स्मृति को सादर नमन करता हूं तथा देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। '

उन्होंने कहा, 'गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन संदेश तथा उनके कृतित्व हमारे राष्ट्रीय, सामाजिक और निजी जीवन में आज भी अनुकरणीय हैं।  उनकी शिक्षा हमारे राष्ट्रीय जीवन का मार्ग दर्शन करे और हमें प्रेरणा दे कि हम मानवता के काम आ सकें। '

प्रधानमंत्री ने कहा- हम उन्हें नमन करते हैं

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘दसवें गुरु साहिब, गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर हम उन्हें नमन करते हैं। ’ प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें बताया गया कि उन्होंने अन्याय और जातिगत भेदभाव के खिलाफ किस तरह संघर्ष किया।  प्रधानमंत्री ने कहा कि गोबिंद सिंह  का दर्शन और उनके आदर्श ‘नए भारत’ के लिए प्रासंगिक हैं। 

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन संदेश को प्रेरणादायी बताया।  जावड़ेकर ने ट्वीट किया, 'सिख धर्म के 10वें और अंतिम गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें मेरा नमन और श्रद्धांजलि। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER