PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज, प्रयागराज में पीएम के कटआउट वाला 9.5 टन वजन के ट्रक को खींचेंगी राजलक्ष्मी

PM Modi Birthday - प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन आज, प्रयागराज में पीएम के कटआउट वाला 9.5 टन वजन के ट्रक को खींचेंगी राजलक्ष्मी
| Updated on: 17-Sep-2021 05:09 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का 71वां जन्मदिन शुक्रवार को प्रयागराज में खास तरीके से मनाने की तैयारी उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी और स्थनीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की है. इसे भव्य रूप देने के लिए तमिलनाडु की राजलक्ष्मी मंडा प्रधानमंत्री का कटआउट लगा करीब 9.5 टन वजन वाला ट्रक अपने हाथ से खींचेंगी. उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने संवाददाताओं को बताया कि हम पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं.


इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह 71 किलो का केक काटकर इसका शुभारंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद दोपहर तीन बजे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक बहन राजलक्ष्मी, प्रधानमंत्री का 71 फुट ऊंचा और 20 चौड़ा कटआउट एक ट्रक पर खड़ा करके लगभग 9.5 टन वजन का ट्रक वो खुद अपने हाथ से खींचकर इस कार्यक्रम को और भव्य रूप प्रदान करेंगी.


जन्मदिन मनाने के लिए तमिलनाडु से प्रयागराज आई राजलक्ष्मी मंडा


कार्यक्रम में उपस्थित राजलक्ष्मी मंडा ने बताया कि कल प्रधानमंत्री मोदी का 71वां जन्मदिन है. इसे मनाने मैं तमिलनाडु से प्रयागराज आई हूं. मैं 71 फुट ऊंचा कटआउट लगा डीसीएम ट्रक हाथ से 71 फुट तक खींचकर रिकॉर्ड बनाने जा रही हूं. महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोदी के योगदान के लिए उनका धन्यवाद देना चाहती हूं. उन्होंने बताया कि 9.5 टन वजन खींचने वाली वो भारत की प्रथम महिला और विश्व की दूसरी महिला हैं और वो महिला सशक्तिकरण की दिशा में वो ये काम कर रही हैं.


2019 के लोकसभा चुनाव में राजलक्ष्मी ने प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में जुटाया था समर्थन


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए बुलेट मोटरसाइकिल से चेन्नई से वाराणसी तक की यात्रा कर राजलक्ष्मी मंडा सुर्खियों में आई थीं. वही मंत्री नंदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी को 2500 लोगों को निःशुल्क दिखाने की घोषणा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री के जीवन के संघर्ष बाल्यकाल से लेकर विश्व के महान लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर हमारे कार्यकर्ता और सहयोगी देखें और उनसे प्रेरणा लें.


देश में आतंकवाद से कारगर तरीके से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुए नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आतंकियों खिलाफ कठोर कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री ने माफिया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस देश को आतंक से मुक्त करने और इस प्रदेश को गुंडों से मुक्त करने का कार्य पार्टी के ये दोनों शीर्ष नेता कर रहे हैं.

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।