Vijay Hazare: पृथ्वी शॉ ने खेली तूफानी पारी, बना दिए इतने रन - दोहरे शतक से चुके

Vijay Hazare - पृथ्वी शॉ ने खेली तूफानी पारी, बना दिए इतने रन - दोहरे शतक से चुके
| Updated on: 09-Mar-2021 10:14 PM IST
Vijay Hazare Trophy 2021: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने घरेलू क्रिकेट में एक  और बड़ा कमाल कर दिखाया है। इस सीजन में दोहरा शतक जमाने वाले शॉ ने सौराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में भी तूफानी पारी खेली। सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में नाबाद 185 रन बनाकर मुंबई को 9 विकेट से शानदार जीत दिला दी। अपनी शतकीय पारी में शॉ ने 21 चौके और 6 छक्के लगाए। इस सीजन में शॉ का तीसरा शतक है। इसी सीजन में शॉ ने  पुड्डुचेरी के खिलाफ 225 रनों की आतिशी पारी भी खेली थी। सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में शॉ ने 185 रन की नाबाद पारी खेलकर एक खास रिकॉ़र्ड भी बना दिया है। 

पृथ्वी शॉ भारत की ओर से रनों का पीछा करते हुए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसा कर शॉ ने एक साथ विराट कोहली और एम एस धोनी के रिकॉ़र्ड को तोड़ दिया है। धोनी ने साल 2005 में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की नाबाद पारी खेली थी तो वहीं, कोहली ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भी 183 रन ही बनाए थे। 

इस जीत के साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मुंबई का मुकाबला 11 मार्च को कर्नाटक की टीम के साथ होगा। बता दें कि सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में मुंबई ने 285 रन के लक्ष्य को 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शॉ के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 104 गेंदों पर 70 बनाए तो वहीं अदित्य तारे ने 24 गेंदों पर 20 रन की नाबाद पारी खेलकर मुंबई को जीत दिला दी। बता दें कि मुंबई का एक मात्र विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा, जायसवाल और शॉ ने पहले विकेट के लिए 238 रन की पार्टनरशिप की थी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।