Bollywood: प्रियंका चोपड़ा ने 'चीटिंग' करके जीता था मिस वर्ल्ड कॉम्पटिशन?

Bollywood - प्रियंका चोपड़ा ने 'चीटिंग' करके जीता था मिस वर्ल्ड कॉम्पटिशन?
| Updated on: 03-Nov-2022 10:38 PM IST
Bollywood | मिस USA पेन्जेंट में मिस टेक्सस R'Bonney Gabriel की जीत के बाद अचानक प्रियंका चोपड़ा सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल साल 2000 में मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट को लेकर Leilani McConney ने प्रियंका चोपड़ा पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। तत्कालीन मिस बार्बाडोस और वर्तमान में एक यूट्यूबर बन चुकीं लीलानी ने अपने एक वीडियो में कहा, 'उस वक्त के मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन में धांधली हुई थी और हर कोई जानता था कि प्रियंका चोपड़ा ही जीतने वाली है।'

भारतीय चैनल के पास थी स्पॉन्सरशिप

किस तरह मिस टेक्सस को भेदभाव करके जिता दिया गया इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए लीनाली मैकॉने ने कहा, 'मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन में मैंने भी ठीक यही चीज फेस की थी।' उस वक्त की तस्वीरें और न्यूज कटिंग शेयर करते हुए लीनानी ने बताया, 'मैं मिस बार्बाडोस थी और मिस वर्ल्ड में गई थी, और जिस साल मैं गई थी उस साल मिस इंडिया ये कॉम्पटीशन जीती थी। उस साल एक भारतीय केवल स्टेशन के पास सारी स्पॉन्सरशिप थी।'

सब जानते थे कि प्रियंका चोपड़ा जीतेगी

लीनाली ने कहा, 'उन्होंने पूरे मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन को स्पॉन्सर किया था। मैं आज उस वक्त प्रियंका चोपड़ा को लेकर उनके फेवरेटिज्म को याद करती हूं जब उसने एक ड्रेस पहनकर स्विमसूट राउंड पास कर लिया था। सिर्फ उसे ही एक स्किन टोन क्रीन इस्तेमाल करने की इजाजत थी, ताकि वह अपनी स्किन टोन एक समान दिखा सके। मैं यह नहीं कह रही कि यह कोई ब्लीज क्रीम थी, यह एक स्किन टोन क्रीम थी।'

सिर्फ प्रियंका को थी क्रीम लगाने की इजाजत

लीनाली ने बताया, 'यह क्रीम उस पर काम नहीं की, तो अब वो अपनी ड्रेस नहीं उतारना चाहती थी। यही वजह थी कि जब फैसला आया तब भी वह ड्रेस पहने हुए थी। उसे कोई पसंद नहीं करता था और वह किसी से भी ठीक से बर्ताव नहीं कर रही थी।' उन्होंने बताया कि प्रियंका चोपड़ा का फोटोशूट उसके जीतने से पहले ही एक बीच पर किया गया था जबकि बाकी सभी का ग्रुप फोटोशूट एक रेतीले गड्ढे में किया गया।

बाकी कंटेस्टेंट्स ने किया था इसका विरोध

मैकॉनी ने बताया कि जब प्रियंका चोपड़ा जीती थीं तब कॉम्पटिशन में अनफेयरनेस की वजह से सभी कंटेस्टेंट स्टेज से वॉक आउट कर गई थीं। उन्होंने बताया- मिस वर्ल्ड में हर कोई जानता था कि प्रियंका चोपड़ा जीतेगी और धांधली हुई थी। हैरत की बात यह है कि उस वक्त ब्यूटी पेन्जेंट का हिस्सा रहीं कई कंटेस्टेंट्स ने इस वीडियो को सपोर्ट भी किया है।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।