Punjabi Singer Shubh: शोहरत को नहीं संभाल पाए पंजाबी सिंगर शुभ, रातों-रात अर्श से फर्श पर पहुंचे

Punjabi Singer Shubh - शोहरत को नहीं संभाल पाए पंजाबी सिंगर शुभ, रातों-रात अर्श से फर्श पर पहुंचे
| Updated on: 23-Sep-2023 04:30 PM IST
Punjabi Singer Shubh: पंजाबी म्यूजिक का अपना ही रौला है. शादी हो या बर्थडे पार्टी या फिर दोस्तों की महफिल हर जगह पंजाबी म्यूजिक का दबदबा है. पंजाब में कहते हैं लोग ट्रैक्टर की आवाज पर गीत बना देते हैं. शायद इसलिए पंजाब में गाने का बड़ा चलन है और कहने को हर घर में एक सिंगर है. एक सिंगर जिसकी खूब चर्चा हो रही है. नाम है शुभ यानि शुभनीत. फेमस इतना कि विराट कोहली से लेकर कई बड़े दिग्गज शुभ के फॉलोअर्स में से एक हैं, लेकिन शोहरत के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता जिसने संभाल लिया उसके लिए कामयाबी है और जो न संभाल पाए उसके लिए एक तरह का पागलपन, इस पागलपन में आदमी कुछ भी कर देता है जैसे कि शुभनीत ने भी किया.

पंजाबी गाने जो सुनते हैं उनके लिए ये नाम बहुत बड़ा नाम है जो नहीं सुनते वो आजकल जरूर सुन रहे होंगे, क्योंकि सिंगर शुभ का मुंबई में शो होने वाला था जो कि कैंसिल हो गया है. विराट कोहली ने फॉलो करना बंद कर दिया है वहीं सोशल मीडिया पर लोग उनके खिलाफ लिख रहे हैं. क्योंकि शुभनीत ने काम ही कुछ ऐसा किया है.

भारत-कनाडा के बीच जहां आग लगी हुई है. भारत सरकार के द्वारा वीजा सेवा तक को रद्द कर दिया गया है . लोग कनाडा के खिलाफ सोशल मीडिया पर लंबी-लंबी पोस्ट लिख रहे हैं. ऐसे में सिंगर शुभनीत का एक पुराना इंस्टा पोस्ट वायरल हो रहा है और लोग उस पोस्ट को लेकर सिंगर की आलोचना कर रहे हैं. इसका असर ऐसा हुआ कि मुंबई में शुभनीत का शो रद्द हो चुका है. इससे पहले बोट जो कि शो का स्पाॉन्सर था, उसने स्पॉनसरशिप वापस ले ली. साथ ही बुक मॉय शो ने टिकट की बुकिंग भी रद्द कर दी.

शुभ ने एक बार इंस्टाग्राम पर भारत का विवादित नक्शा शेयर किया था. शुभ की ओर से शेयर किये गए नक्शे में भारत से कश्मीर और पंजाब के क्षेत्र गायब थे. शुभनीत पर तब से ही खालिस्तान समर्थक होने के आरोप लगने लगे. तब कंगना रानाउत ने भी शुभ का विरोध किया था और सिंगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

शुभनीत का पहला गाना साल 2021 में ‘वी रोलिन’ रिलीज हुआ था. जिसे यूट्यूब पर 206 मिलियन व्यूज मिले थे. बाद में चीक्स, एलिवेटेड जैसे गाने खूब वायरल हुए और शुभ शोहरत की बुलंदियों को छूता चला गया. लेकिन ये शोहरत ज्यादा दिन तक नहीं रही. शोहरत को हासिल कर लेना बड़ी बात है लेकिन उसे संभाल कर रखना उससे भी बडी बात है. पंजाबी एक्टर शुभनीत यहीं चूक गए. शोहरत संभाल नहीं पाए और कला को राजनीति और चरमपंथी आंदोलन में बांधकर खुद की कला का ही गला घोंट दिया.

हैदराबाद से इंदौर तक शुभ के सारे शो कैंसिल हो चुके हैं. एक तरह से उनका भारत दौरा रद्द हो चुका है. शो रद्द होने के बाद सिंगर की देशभक्ति जगी है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए शुभ ने लिखा- पंजाब से आने वाले एक युवा गायक को पंजाबी म्यूजिक को दुनिया के सामने लाना एक सपने की तरह था. हाल की घटनाओं ने मुझे प्रभावित किया है. मैं भारत दौरा रद्द होने से काफी निराश हूं.

सिंगर आगे लिखता है- भारत मेरा भी देश है. मैं यहां पैदा हुआ था. ये मेरे गुरुओं और पूर्वजों की भूमि है. पंजाब में मेरी आत्मा बसती है. मैं जो भी हूं पंजाबी होने की वजह से हूं. पंजाबियों को देशभक्ति का सबूत देने की जरूरत नहीं है….

शुभनीत को अब पंजाबी होने का ख्याल आया है, लेकिन जब भारत के नक्शे से कश्मीर और पंजाब गायब कर दिया उस वक्त उन्हें भारत में न तो पंजाब दिखाई दिया न ही तथाकथित पंजाब में बसने वाली उनकी आत्मा. अब शुभ भारत का और पंजाब का सच्चा बेटा होने का दावा कर रहे हैं लेकिन इस दावे पर भला अब कौन ऐतबार करे…!

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।