IPL 2021: राहुल चाहर ने नए अंदाज में शेयर की मंगेतर के साथ तस्वीर, बोले- मिलिए हेयर स्टाइलिस्ट से ..'

IPL 2021 - राहुल चाहर ने नए अंदाज में शेयर की मंगेतर के साथ तस्वीर, बोले- मिलिए हेयर स्टाइलिस्ट से ..'
| Updated on: 21-Apr-2021 10:24 AM IST
IPL 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टाइलिश स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने इस सीजन में शानदार गेंदबाजी की है। एक तरफ जहां राहुल अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अपने हेयर स्टाइल से भी फैन्स को हैरान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस सीजन में राहुल नए हेयर स्टाइल के साथ मैदान पर दिख रहे हैं। चाहर के स्टाइलिश अंदाज को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार बात करते भी दिख रहे हैं। ऐसे में खुद क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने हेयर स्टाइलिश के बारे में खुलासा किया है। राहुल चाहर ने अपनी मंगेतर ईशानी के साथ स्टाइलिश तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में 'हेयरस्टाइलिस्ट से मिलिए..'लिखा है।

राहुल और ईशानी की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि राहुल ने  ईशानी के साथ सगाई 2019 में की थी। दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। 

View this post on Instagram

A post shared by Rahul Chahar (@rdchahar1)

इस सीजन में राहुल चाहर (Rahul Chahar)  ने केकेआर के खिलाफ गजब की गेंदबाजज की थी और 4 विकेट लेने में सफल रहे थे। केकेआर की जीत में राहुल चाहर की गेंदबाजी काफी अहम रही थी। इसके अलावा चाहर ने हैदराबाद के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे।

चेन्नई में खेले गए इस मैच में मुंबई को 13 रन से शानदार जीत मिली थी। राहुल चाहर ने अबतक 3 मैच में 8 विकेट ले लिए हैं। चाहर से आगे भी रोहित शर्मा ऐसी ही गेंदबाजी करने की उम्मीद किए हुए होंगे। पर्पल कैप  की रेस में चाहर दूसरे नंबर पर हैं, इस समय नंबर वन पर हर्षल पटेल हैं जिन्होंने कुल 9 विकेट अबतक चटका लिए हैं। 

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।