- भारत,
- 21-Apr-2021 10:24 AM IST
IPL 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टाइलिश स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने इस सीजन में शानदार गेंदबाजी की है। एक तरफ जहां राहुल अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर अपने हेयर स्टाइल से भी फैन्स को हैरान करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। इस सीजन में राहुल नए हेयर स्टाइल के साथ मैदान पर दिख रहे हैं। चाहर के स्टाइलिश अंदाज को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार बात करते भी दिख रहे हैं। ऐसे में खुद क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने हेयर स्टाइलिश के बारे में खुलासा किया है। राहुल चाहर ने अपनी मंगेतर ईशानी के साथ स्टाइलिश तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में 'हेयरस्टाइलिस्ट से मिलिए..'लिखा है।राहुल और ईशानी की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि राहुल ने ईशानी के साथ सगाई 2019 में की थी। दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी।
इस सीजन में राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने केकेआर के खिलाफ गजब की गेंदबाजज की थी और 4 विकेट लेने में सफल रहे थे। केकेआर की जीत में राहुल चाहर की गेंदबाजी काफी अहम रही थी। इसके अलावा चाहर ने हैदराबाद के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे।चेन्नई में खेले गए इस मैच में मुंबई को 13 रन से शानदार जीत मिली थी। राहुल चाहर ने अबतक 3 मैच में 8 विकेट ले लिए हैं। चाहर से आगे भी रोहित शर्मा ऐसी ही गेंदबाजी करने की उम्मीद किए हुए होंगे। पर्पल कैप की रेस में चाहर दूसरे नंबर पर हैं, इस समय नंबर वन पर हर्षल पटेल हैं जिन्होंने कुल 9 विकेट अबतक चटका लिए हैं।
