Coronavirus: PPE किट पहनने के आधे घंटे बाद बेहोश हुए 2 Corona वॉरियर, होश में आकर बताई वजह

Coronavirus - PPE किट पहनने के आधे घंटे बाद बेहोश हुए 2 Corona वॉरियर, होश में आकर बताई वजह
| Updated on: 21-Jun-2020 11:22 PM IST
कोटा। राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के छावनी क्षेत्र में कोरोना वायरस (COVID-19) का सैंपल ले रही टीम में शामिल दो हेल्थ वर्कर्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे बेहोश हो गए। बेहोश हुए दोनों हेल्थ वर्कर्स ने पीपीई किट (PPE Kit) की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं। दोनों ने कहा कि पीपीई किट की क्वालिटी सही नहीं है। इसकी वजह से गर्मी और उमस के बीच उसे पहनना मुश्किल हो रहा है। यही वजह है कि अधिक गर्मी से गश्त खाकर दोनों वर्कर्स जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए।

दरसअल, छावनी क्षेत्र के मोती महाराज मंदिर की गली में सीएमएचओ की टीम के 5 सदस्य सैम्पलिंग के लिए पहुंचे थे। इस टीम में लैब टेक्नीशियन घृताची शर्मा, लैब असिस्टेंट हितेन्द्र शर्मा, मेल नर्स अशोक मीणा , राकेश मीणा और यशवंत शामिल थे। सुबह करीब सवा 9 बजे पीपीई किट पहनकर स्वास्थ्यकर्मियों ने सैंपल लेना शुरू किया। करीब आधे घंटे बाद घृताची शर्मा और लैब असिस्टेट हितेन्द्र को घबराहट होने लगी और दोनों को चक्कर आने लगे। उन्होंने अपने साथियों को भी बताया और कुछ देर बाद दोनों बेहोश हो गए।

नई किट की शिकायत

हालांकि, मौके पर प्राथमिक उपचार किया गया और करीब 15 मिनट के बाद उन्हें होश आ गया। दोनों हेल्थ वर्कर्स ने बताया कि कई दिनों से वे लोग सैंपल लेने का कार्य कर रहे हैं। लेकिन नए पीपीई किट पहनने से दिक्कत हो रही है। थोड़ी देर बाद ही इस किट में घबराहट होने लगती है।

पीपीई किट की जांच करवाई जाएगी

पीपीई कीट की क्वालिटी पर सवाल खड़े होने और हेल्थ वर्कर्स के बेहोश होने के बाद सीएमएचओ ने जांच के आदेश दिए हैं। सीएमएचओ ने इस पूरे मामले में कहा है कि लैब टेक्नीशियन और लैब असिस्टेंट तेज गर्मी के कारण कुछ समय के लिए बेहोश हुए थे। शिकायत पर पीपीई किट बदल दिए गए हैं। नए पीपीई किट की क्वालिटी की जांच करवाई जाएगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।