Rajasthan Budget 2024 Live: राजस्थान में विधानसभा में अंतरिम बजट पेश कर रहीं उपमुख्यमंत्री
Rajasthan Budget 2024 Live - राजस्थान में विधानसभा में अंतरिम बजट पेश कर रहीं उपमुख्यमंत्री
विधानसभा में गुरुवार सुबह 11 बजे भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट पेश होगा। वित्त मंत्री दीया कुमारी अंतरिम बजट पेश करेंगी। यह सिर्फ चार महीने के लिए होगा, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार इन घोषणाओं के जरिए जनता को चुनावी वादे पूरे करने का मैसेज देने की कोशिश करेंगी। 22 साल बाद कोई वित्त मंत्री सदन में बजट पेश करेगा।
भजनलाल सरकार अप्रैल से जुलाई के खर्च के लिए लेखानुदान लेकर आ रही है। तीन विभागों का बजट पूरे साल का लाया जाएगा, जिनमें पेयजल, निर्वाचन और आपदा राहत शामिल है, क्योंकि इन विभागों में अप्रैल से जुलाई के बीच ही सबसे ज्यादा खर्च होता है।
संभावना जताई जा रही है कि नई भर्तियों के साथ सरकार चिरंजीवी योजना का नाम मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना कर सकती है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि लेखानुदान मांगों से पहले भी सीएम दिल्ली जाकर पर्ची लेकर आए हैं।