कोरोना का कहर: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार पार, आज 354 पॉजिटिव केस आए, अब तक कुल 18014 केस

कोरोना का कहर - कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार पार, आज 354 पॉजिटिव केस आए, अब तक कुल 18014 केस
| Updated on: 30-Jun-2020 09:46 PM IST

जयपुरराजस्थान में अनलॉक-1 के 30 वें दिन मंगलवार रात को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार पार कर गया।चिकित्सा विभाग द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट में आज विभिन्न जिलों में 354 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18014 हो गई। वहीं, आठ और मरीजों ने दम तोड़ दिया। ऐसे में यहां मौतों की संख्या बढ़कर 413 हो गई। इनमें जोधपुर में चार मौत, जयपुर में तीन मौत और एक मौत अन्य राज्य के मरीज की हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक मंगवार को सबसे ज्यादा 58 पॉजिटिव केस भरतपुर में आए। यहां आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ। इसके बाद जोधपुर में 55, सीकर में 44, जयपुर में 27, अलवर में 22, धाैलपुर में 18, सिरोही में 14, कोटा में 12, बाड़मेर चुरू में 11- 11, अजमेर में 8, बीकानेर में 7, भीलवाड़ा में 4, डूंगरपुर में 6, नागौर में 9, उदयपुर में 6, राजसमंद में 7, सवाइमाधोपुर में 8, टोंक में 1, पाली में 4, करौली में 1, झुंझुनूं में 1, जालौर में 8, श्री गंगानगर में 1, दौसा में 4, इसी तरह अन्य राज्यों से आए 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।

प्रदेश में अब 3381 एक्टिव केस है। जिनका उपचार जारी है। वहीं, अब तक यहां अन्य राज्यों से आए 5099 प्रवासी भी संक्रमित हो चुके है। यहां कुल 18014 संक्रमितों में से 14220 मरीज रिकवर हो गए है। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव गई है। इनमें 13908 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 


कोविड-19 डेथ प्रोफार्मा’ 24 घंटे के भीतर भरकर संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट करना होगी

प्रदेश में कोरोना से मौत होने पर संस्थान कोकोविड-19 डेथ प्रोफार्मा’ 24 घंटे के भीतर भरकर संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट करना होगा। मौत के कारणों के साथ किस-किस अस्पताल में कितने दिन, बीमारी और वेंटीलेटर पर है या नहीं जैसी सभी जानकारी देनी पड़ेगी। यह जिम्मेदारी सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी और डिप्टी सीएमएचओ को सौंपी है। स्टेट नोडल अधिकारी को भी सूचना भेजनी होगी।

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।